spot_img

HinduPost is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma

Will you help us hit our goal?

spot_img
Hindu Post is the voice of Hindus. Support us. Protect Dharma
22.5 C
Sringeri
Wednesday, May 1, 2024

रमजान में इस्लामियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए हमले

यह रिपोर्ट 2018 से लेकर 2024 तक रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदू समुदाय पर किए गए 67 प्रमुख हमलों पर आधारित है। इस रिपोर्ट में हिंदू त्योहारों के खिलाफ योजित हमलों, हत्याओं, लव जिहाद, गो तस्करी, और मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों का विवरण समाविष्ट है।

वर्ष 2024, रमजान 10 मार्च से 8 अप्रैल 

  • हिंदुओं के विरुद्ध जानलेवा हमला
    1. उत्तर प्रदेश: बदांयू में 19 मार्च को साजिद और जावेद ने साधारण सी विवाद में आयुष (14 वर्ष) और हनी (6 वर्ष) की कुरी से 20 से ज्यादा बार वार करके बेरहमी से वध कर दी, पुलिस ने मुख्य आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया था और दूसरे आरोपी जावेद को बरेली के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
    2. हैदराबाद: गुजराती गली कोटी में 13 मार्च को सैयद अकबर ने मुस्लिम भीड के साथ एक हिंदू दुकानदार पर बेरहमी से हमला किया। हिंसा में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
    3.  महाराष्ट्र: मुंबई में 14 मार्च को हिंदू मंदिर के निकट अपनी संपति पर हो रहे अवैध कब्जा का विरोध करने पर इंकलाब खान ने बेरहमी से हिंदुओं पर हमला किया। पीड़ित हिंदू- सिद्देश प्रकाश घोरपडे (23), राजेश तंगराज चेट्टियार (28), तंगराज चेट्टियार (58), लक्ष्मी चेट्टियार (52) और विक्की (30), पुलिस ने खान को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया।
    4. कर्नाटक: बेंगलुरु में 17 मार्च को अपने दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहे मुकेश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुस्लिम युवकों ने हमला बोल दिया, पुलिस ने हिंसा के जुर्म में सुलेमान और शाहनवाज सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
  • चारभुजा नाथ शोभा यात्रा पर हमला
    1. राजस्थान: चित्तौड़गढ़ इलाके में 19 मार्च को इस्लामी उपद्रवियों की भीड़ ने भगवान चारभुजा नाथ की शोभा यात्रा पर जानलेवा आक्रमण कर दिया था। हिंसा में चोटिल श्याम लाल छीपा को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया था, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
    2.  नेपाल: रामनगर में 4 अप्रैल को जीवन मेहता नाम के एक हिंदू युवक पर फैयाज अंसारी और सज्जाद अंसारी के नेतृत्व में 150-200 मुसलमानों की भीड़ ने नारा-ए-तकबीर और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाते हुए हमला किया। पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले फैयाज अंसारी, सज्जाद अंसारी, ताबिल अंसारी, नसीम, अजमल नेपाली और मोहसिन अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया।
    3. उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में 7 अप्रैल को विकास सैनी पर जान से मार डालने की नीयत से अबू नसर, शौक़ीन और अजैब ने खौलता तेल डाल दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 394, 307, 504 और 511 के तहत अबू नसर, शौकीन और अजैब के खिलाफ FIR दर्ज की।
  • हिंदू मंदिरों पर हमला 
    1. महाराष्ट्र: औरंगाबाद में छत्रपति संभाजी नगर के चिकलथाना क्षेत्र में 12 मार्च को मुस्लिम भीड ने हनुमान मंदिर में घुसकर हिंदुओं को एक महीने तक आरती न करने की चेतावनी दी। पुलिस ने कामगार कॉलोनी निवासी लैला, शकील जैनुद्दीन शेख, अकील जैनु‌द्दीन शेख, अनीस जैनु‌द्दीन, रफीक जैनु‌द्दीन शेख, शोएब सलीम कुरेशी और 12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
    2.  गुजरात: वडोदरा के एकतानगर स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा बजने से नाराज होकर मुस्लिम भीड़ ने 13 मार्च को मंदिर में हमला करते हुए मंदिर में तोड़-फोड़ करते और आगजनी की धमकी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहिल शेख, आसिफ शेख, सेजान अंसारी, हुसैन लतीफ, दीपक और हरीश सरानिया पर केस दर्ज किया।
    3. राजस्थान: जयपुर के भट्ट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में 30 मार्च को पुलिस ने लक्ष्मीनारायण और भोलेश्वर मंदिर में मांस के टुकडे फेंकने के आरोप में तीन मुस्लिम लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
  • होली पर हमला
    1.  तेलंगाना: मेडचल मलकजगिरी के चैगिचेरला इलाके में 24 मार्च को होली मनाते समय हिंदुओं पर मुस्लिमों भीड़ ने धावा बोल दिया, हिंसा में महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
    2.  उत्तर प्रदेश: आगरा के रकाबगंज के कुतलपुर ईदगाह में होली के दौरान जमील समेत मुस्लिम समुदाय के 2 दर्जन से अधिक उपद्रवियों ने होली खेल रहे हिंदुओं पर जमकर पथराव किया। हिंसा में विश्वजीत पात्रा और मिथुन विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जमील, सलीम, रहीस, शौकत, राहुल, बंटी, चांद, चमन, शाहिद 34 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
    3.  उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परिसर में 21 मार्च को होली खेलने के दौरान हिंदू छात्राओं पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने आक्रमण किया। अलीगढ़ पुलिस ने मिसवा, जाकीउर्ररहमान, जैद शेरबानी, शाहरुख सबरी और अन्य मुस्लिम छात्रों पर IPC की धारा 147, 148, 149, 153-ए, 386, 323, 504 के तहत FIR दर्ज किया।
    4. मध्य प्रदेश: धार में होली के दिन 25 मार्च को एक मुस्लिम लड़के फैजान ने एक हिंदू लड़की पायल तिवारी पर खौलता पानी फेंक दिया। उनके चेहरे, गर्दन और सीने पर चोटें आई है, अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।
  • इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू ल़डकियों का दुष्कर्म 
    1. उत्तर प्रदेश: अंबेडकरनगर में 26 मार्च को आमिर, फैज़ और मोहम्मद फराज नाम के तीन व्यक्तियों ने एक हिंदू लड़की के साथ क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
    2. उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 25 मार्च को दलित समुदाय की एक नाबालिग बच्ची को बंधक बनाकर जुनैद और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किए। पुलिस ने जुनैद, जमीरु‌द्दीन और आरिफ के खिलाफ SC/ST और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।
    3. उत्तर प्रदेश: गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र की एक 14 साल की लड़की को शौच करते समय 17 साल के लड़के ने जबरन झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के विरुद्ध यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 1 अप्रैल को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
  • आतंकवाद 
    1. असम: गुवाहाटी पुलिस ने 24 मार्च को ISIS जॉइन करने निकले IIT छात्र तौसीफ अली फारुकी को हिरासत में लिया। उसका नाम तौसीफ अली फारुकी है। तौसीफ अली मूल रूप से दिल्ली के जामिया नगर का निवासी है जो IIT गुवाहाटी में बायोटेक्नॉलजी के चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहा था।
  • बच्चों के विरुद्ध अपराध
    1. उत्तर प्रदेश: बागपत में आस्था अस्पताल में कम्पाउंडर दानिश ने एक नाबालिग हिन्दू लड़की से छेड़खानी की। दानिश के खिलाफ 31 मार्च को IPC की धारा 323 और 354 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 9/10 के तहत FIR दर्ज कर ली गई।
  • राम बारात पर हमला
    1. राजस्थान: कैथून शहर में 29 मार्च को एक मस्जिद के पास से गुजर रहे राम बारात जुलूस के दौरान, उपद्रवियों ने हिंदू भक्तों पर हमला किया, जुलूस में तोड़फोड़ की और डीजे सिस्टम और एक लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया, आक्रोशित हिंदू श्र‌द्धालु थाने के बाहर जमा हो गए और मुस्लिम समुदाय के कई उपद्रवियों पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया।
  • हिन्दू लड़की की हत्या
    1. पंजाब: मोहाली की सन्नी विहार एन्क्लेव में एकता Live-in में अनस कुरैशी के 4 साल से रिश्ते में थी। मामूली सी विवाद में अनस ने 5 अप्रैल, 2024 को तेजधार हथियार से वार कर एकता की हत्या कर दी, पुलिस ने अनस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

वर्ष 2023, रमजान 22 मार्च से 23 अप्रैल

  • रामनवमी शोभायात्रा पर हमला
    1. पश्चिम बंगाल: हावड़ा के शिबपुर में 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम भीड़ ने पत्थरबाजी की और हिंसा भड़कने पर कई वाहनों में आग लगा दी, हिंसा की घटना में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
    2. महाराष्ट्र: जलगाँव के पालधी गाँव में 30 मार्च को एक मस्जिद के आगे से गुजर रहे रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिम दंगाइयों द्वारा पत्थरबाजी की गई, हिंसा में 50 से भी ज्यादा उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई। कट्टरपंथी मुस्लिमों ने कहा था, ” मस्जिद के सामने हिंदू गाना मत बजाओ, चुपचाप निकल जाओ जिसके बाद हिंसा भड़क गयी।
    3. पश्चिम बंगाल: इस्लामपुर के डालखोला (मुस्लिम बहुल) में 30 मार्च को निकाली जा रही रामनवमी जुलूस के दौरान मुस्लिम युवकों ने पत्थरबाजी की, हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक समेत 5 से 6 पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
    4. कर्नाटक: हासन के चन्नारायपटना कस्बे में 30 मार्च को रामनवमी का जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने शोभयाशा पर हमला किया। शोभायात्रा जब बेगुर रोड के जामिया मस्जिद के पास पहुंची तो मुस्लिम दंगाइयों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बहस की और 4 लोगों को चाकू मार दिया। हिंसा में मुरली और हर्षा गंभीर रूप से घायल हो गए।
    5. महाराष्ट्र: संभाजीनगगर के किराडपुरा स्थित राम मंदिर में 30 मार्च को रामनवमी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच रात करीब 12 बजे (29 मार्च) मुस्लिम युवर्को ने तैयारी में जुटे हिंदू युवकों से कहासुनी शुरू कर दी और विरोध करने पर उपद्रवियों ने मंदिर के पास मौजूद वाहनों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी।
    6. उत्तर प्रदेश: लखनऊ स्थित जानकीपुरम में 30 मार्च को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में दखल देते हुए मुस्लिम युवकों ने बहस शुरू कर दी। दंगाइयों ने देखते ही देखते पत्थर फेंकेने शुरु कर दिए। पुलिस ने हिंसा फैलाने के जुर्म में 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
    7. महाराष्ट्र: मुंबई के मालवानी इलाके में 30 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जुलूस पर पथराव किया। झड़प में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया और 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
    8. गुजरात: वडोदरा के कुंभारवाडा व फतेहपुरा इलाके में 30 मार्च को रामनवमी के शोभायात्रा पर मुस्लिम दंगाइयों द्वारा पथराव व सड़क पर खड़े वाहनों से तोड़फोड़ किया गया। जिस वक्त पथराव की घटना हुई, उस समय हनुमान चलीसा का पाठ हो रहा था। वडोदरा पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया।
  • हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हमला
    1. ओडिशा: सम्बलपुर में मुस्लिम दंगाइयों ने 14 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पत्थरबाजी किया। मुस्लिम भीड़ ने शोभायात्रा से लौट रहे चंद्र मिधर्धा की हत्या कर दी, सुनियोजित हिंसा के मामले में पुलिस ने 53 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया।
    2.  झारखंड: साहिबगंज में पटेल चौक के पास स्थित बजरंगबली मंदिर में 3 अप्रैल, 2023 को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों को निशाना बनाते हुए मुस्लिम उपद्रवी ने मूर्ती से तोड़-फोड़ की। उपद्रवी ने मंदिर में लगी पताका को भी फेंक दिया, प्रशासन ने हिंदुओं द्वारा विरोध करने पर उनके उपर ही लाठीचार्ज कर दिया।
  • लव जिहाद
    1. झारखंड: ऊधम सिंह नगर में फैजान ने हिंदू (राहुल) बनकर हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी आपतिजनक फोटो व वीडियो बना लिए, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगा। पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार किया।
  • बच्चों के विरुद्ध अपराध
    1. बांग्लादेश : रंगपुर के तारागंज में 10 अप्रैल को नूरु इस्लाम ने 5 साल की हिंदू लड़की को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया।
    2. गुजरात: खेड़ा नडियाद में पिता मुस्तफा मियाना ने अपनी बेटी का ही बलात्कार कर डाला, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। पुलिस ने मुस्तुफा मियाना को 22 मार्च को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। अब इस मामले में POCSO कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई है।

वर्ष 2022,रमजान 2 अप्रैल 2 मई

  • हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हमला
    1. दिल्ली: जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने भारी पथराव किया, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 2063 पन्नों की चार्जशीट दायर की। दिल्ली पुलिस ने 17 अप्रैल को मो. अंसार सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हिंसा में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए थे।
    2. आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में 24 अप्रैल को जिला कोर्ट रोड से गुजर से 15,000 से अधिक हिंदुओं द्वारा निकाले जा रहे हनुमान जयंती शोभायात्रा पर मुस्लिम भीड़ ने पत्थर और काँच की बोतर्ता से हमला कर दिया, मस्जिद में खड़े युवकों की ओर से मूर्ति पर बीयर की बोतलै फेंकी गई और नारेबाजी करते हुए भ‌द्दे इशारे किए गए।
    3. उत्तराखंड: हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने जमकर पथराव किया, हिंसा में मंडावर चौकी प्रभारी समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं।
    4. महाराष्ट्र: अमरावती के अचलपुर शहर के धूला गेट पर 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर भगवा झंडा फहराने से नाराज होकर मुस्लिम युवकों ने शोभायात्रा पर पथराव किया। हिंसा में 16 लोग गिरफ्तार हुए थे।
    5. आंध्र प्रदेश: कुरनूल के होलागंडा गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान मुस्लिम दंगाइयों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया। जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में करीब 15 लोग घायल हो गए। हिंसा मामले में कुरनूल पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया था।

  • तस्करी
    1. उत्तराखंड: नैनीताल पुलिस ने 22 अप्रैल को नशे के खिलाफ अभियान के दौरान लईक अहमद को 50 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया।
    2. उत्तराखंड: नैनीताल के हल्द्वानी में 14 अप्रैल को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी ने देह व्यापार में शामिल अनारुल शेख, अली हैदर, शादाब व फैजल खान सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
    3. उत्तराखंड: नैनीताल के हल्द्वानी में 28 अप्रैल को एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में घास मंडी क्षेत्र से दो नशे के सौदागरों रेहान व उसके दोस्त को 1125 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया।
    4. बांग्लादेश: चुआडांगा में खुलना डिविजन के चुआडांगा जिले के दर्शना में 7 अप्रैल को 54 वर्षीय मौलवी गोलाम किबरिया को 10 साल की तीसरी कक्षा की छात्रा से रेप करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
  • राम नवमी शोभा यात्रा पर हमला
    1. ओडिशा: क्योंझर जिले के जोडा में 10 अप्रैल को निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं पर स्थानीय मुस्लिमों ने काँच की बोतलों से हमला किया। दंगाइयों ने हिंदुओं के साथ ही साथ पुलिसकर्मियों पर भी जमकर पथराव किया।
    2. मध्य प्रदेश: खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम भीड़ ने हमला किया। जब पुलिस ने मुस्लिम भीड को रोकना शुरू किया तो उनके द्वारा फायर फाइटर का कांच तोड़ दिया गया और बिजली ट्रांसफर्मरों को आग के हवाले कर दिया गया।
    3. कर्नाटक: कोलार में रामनवमी को लेकर निकाली जा रही शोभा यात्रा पर मुस्लिम दंगाइयों ने पथराव किया। लगभग 100-150 लोगों की मुस्लिम भीड़ ने लाठी और डंडा लेकर हमला किया। हमले में 11 लोगों के साथ 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
    4. पश्चिम बंगाल: रामनवमी की शोभा यात्रा पर हावड़ा के फ़ाजिर बाजार में ‘मुस्लिम भीड़ ने शोभायात्रा में शामिल हिंदुओं पर हमला किया। दंगाइयों ने कई दुकानों और गाड़ियों में आग भी लगा दिया।
    5. झारखंड: रामनवमी के मौके पर 2 अलग-अलग स्थानों लोहरदगा और बोकारो में आगजनी और पत्थरबाजी की हिंसा हुई। इन घटनाओं में मुस्लिम दंगाइयों द्वारा कई वाहनों को आग लगा दी गई और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पथराव किया गया।
    6. महाराष्ट्र: मुंबई के मानखुर्द इलाके में रामनवमी पर मुस्लिम भीड़ ने शोभायात्रा पर जमकर पथराव किया। 10 अप्रैल को रात के करीबन 10 बजे 15-20 मुस्लिम लड़कों ने मिलकर इलाके में मौजूद 20 से 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की।
    7. गुजरात: साबरकांठा के हिम्मतनगर में रामनवमी जुलूस के दौरान मुस्लिम दंगाइयों ने जुलूस पर पथराव किया और कई दुकानों में आग लगा दी। पथराव में एक एसपी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
    8. गुजरात: आनंद के खंभात क्षेत्र में हिंदुओं ‌द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा पर मुस्लिम दंगाइयों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया। उपद्रवियों ने लगभग 7-8 दुकानों में आग लगा दी। हिंसा मामले में साजिश के बड़े किरदार एक मौलवी मुस्तकीम और उसके दो साथी मतीन और मोहसिन के साथ ही रजाक अयूब, हुसैन हाशमशा दीवान को गिरफ्तार किया गया।
  • मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध 
    1. असम: गुवाहाटी में 20 अप्रैल को एक कार्वी जंजातिया (‘आदिवासी’) महिला के साथ उसके मुस्लिम सहयोगियाँ ने सामूहिक बलात्कार किया, जिसमें उसका बाँस भी शामिल था जहाँ वह काम करती थी। पुलिस ने पीड़िता के सहयोगियों नईमु‌द्दीन, मुकुल इस्लाम, अशरफुल अमीन और मालिक रफीक अली को गिरफ्तार किया।
    2. झारखंड: लोहरदगा के न्यू आजाद बस्ती में एक मुस्लिम युवक ने अपनी दो सगी बहनों (ड़ी बहन की उम्र 19 वर्ष और छोटी 16 साल) के साथ रेप किया, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया।
  • जबरन धर्म परिवर्तन
    1. गुजरात: भरूच के कॉकरिया गाँव में 37 हिंदू परिवारों और 100 हिंदू आदिवासियों के सामूहिक धर्मातरण करवाया गया, गुजरात पुलिस ने 28 अप्रैल को भरूच के आमोद तालुका के रहने वाले अब्दुल समद दाऊद पटेल (बेकरीवाला), शब्बीर मोहम्मद पटेल (बेकरीवाला), हसन इब्राहिम पटेल (टिसली) और इस्माइल याकूब पटेल (डेलावाला) को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
    2. उत्तर प्रदेश: शामली के आजाद चौक खरादियान शामली में30 अप्रैल को जैद सैफी करीब दो साल से 17 वर्षीय छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीडन कर रहा था। आदर्श मंडी थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जैद सैफी को गिरफ्तार किया।
  • आतंकवाद 
    1. केरला: एर्नाकुलम में 22 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने मनसिध मुहम्मद को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और आईएसआईएस से प्रेरित आतंक के गठन के लिए 60,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
  • हिंदू मंदिर पर हमला 
    1. उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। लखनऊ की एनआईए एटीएस कोर्ट ने 28 जनवरी को आईपीसी की धारा 121 के तहत मुर्तजा अब्बासी को 30 जनवरी को फांसी की सजा और पुलिस पर हमले के दोष में उम्रकैद की सजा सुनाई।
  • हिन्दू नव वर्ष पर हमला
    1. उत्तर प्रदेश: करौली के फूटा कोट इलाके में 2 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष (नव संवत्सर) के उपलक्ष्य में निकाली जा रही बाइक रैली पर मुस्लिम भीड ने पथराव व आगजनी कर दिया।

वर्ष 2021, रमजान 13 अप्रैल से 12 मई

  • बच्चों के साथ दुष्कर्म  
    1. राजस्थान: अलवर में एक मस्जिद के अंदर मौलवी जफरू खान द्वारा 14 वर्षीय लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के लगभग एक पखवाड़े बाद, अलवर के चोपानकी पुलिस स्टेशन ने 14 अप्रैल को आरोपी और उसके बहनोई को उसे शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • तस्करी
    1. उत्तराखंड: नैनीताल के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 48 नशे के इंजेक्शन, 163 सुई व 20 सीरिंज बरामद किए।
  • यौन शोषण 
    1. पाकिस्तान: सिंध प्रांत में 9 मई को एक नाबालिग हिंदू लड़की को इस्लामी कट्टरपंथियों मोहम्मद तनवीर और उसके साथियों ने अपहरण कर चार दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया। आपरोपियों ने दुष्कर्म के समय बच्ची से जबरदस्ती कलमा भी पढ़वाया और उसका धर्मांतरण करवा दिया।
    2. पाकिस्तान: सिंध प्रांत में 23 अप्रैल को कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक 12 वर्ष की मासूम बच्ची का अपहरण 60 साल के मोहम्मद हनीफ से जबरन निकाह करा दिया गया।

वर्ष 2020, रमजान 24 अप्रैल से 23 मई

  • लव जिहाद 
    1. दिल्ली: दिल्ली पुलिस में 14 मई को शिकायत दर्ज करावाते हुए पीड़िता नेहा ने बताया कि नफीस खान ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर निकाह किया और फिर नमाज और गौमांस खाने के लिए मजबूर करने लगा।

वर्ष 2019, रमजान 06 मई से 04 जून

  • बच्चों के साथ दुष्कर्म 
    1. केरला: कोट्टायम में एक 63 वर्षीय मदरसा शिक्षक युसूफ ने एक दर्जन से अधिक बच्चों का यौन शोषण किया। 1 जून को युसूफ को एक समिति की शिकायत के बाद थालायोलापाराम्बु पुलिस ने कोडुंगल्लूर में गिरफ्तार किया।
  • मुस्लिम भीड़ द्वारा हमला
    1. उत्तर प्रदेश: गोंडा के चिस्तीपुर गाँव में 14 मई को इमरान, तुफैल, रमज़ान और निजामुद्दीन ने विष्णु गोस्वामी को आग लगाकर जिंदा जला दिया।
  • लव जिहाद
    1. राजस्थान: सीकर में तीन बच्चों के पिता इमरान ने कबीर शर्मा बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया और कई महीनों तक यौन शोषण करता रहा।

वर्ष 2018, रमजान 16 मई से 14 जून

  • यौन शोषण
    1. उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ के भदोही में 20 मई को पड़ोसी युवक शकील अहमद रात में छत पर सोयी हिंदू किशोरी के साथ जबरन बलात्कार किया। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

विस्तृत रिपोर्ट यहां उपलब्ध है: read-report

कुमार मयंक द्वारा लिखि।

Subscribe to our channels on Telegram &  YouTube. Follow us on Twitter and Facebook

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

Sign up to receive HinduPost content in your inbox
Select list(s):

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

Thanks for Visiting Hindupost

Dear valued reader,
HinduPost.in has been your reliable source for news and perspectives vital to the Hindu community. We strive to amplify diverse voices and broaden understanding, but we can't do it alone. Keeping our platform free and high-quality requires resources. As a non-profit, we rely on reader contributions. Please consider donating to HinduPost.in. Any amount you give can make a real difference. It's simple - click on this button:
By supporting us, you invest in a platform dedicated to truth, understanding, and the voices of the Hindu community. Thank you for standing with us.