“UP: सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी, ससुर गिरफ्तार”, डीएनए हिंदी, दिसंबर 06, 2024
“UP News: यूपी से एक मामला सामने आया है, जहां नागपुर की महिला के साथ सोशल मीडिया पर प्यार किया. फिर महिला को फंसाकर पहले धर्म परिवर्तन किया. फिर उससे शादी कर फरार हो गया.
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के बिशनापुर गांव में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नागपुर की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाया है. इस प्रेम कहानी का अंत न केवल धर्म परिवर्तन और शादी से हुआ, बल्कि उसके बाद युवक के फरार होने और ससुर द्वारा युवती के साथ अत्याचार करने की घटना सामने आई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला यह है कि तौफीक खान नामक युवक ने स्वाति नामक लड़की से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की. समय के साथ दोनों के बीच रिश्ते में गंभीरता आई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन शादी से पहले तौफीक ने स्वाति पर दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन करवा लिया और उसे ‘नरगिस तौफीक खान’ बना दिया. इसके बाद दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की और एक बच्चे के माता-पिता बन गए…..”
पुरी लेख डीएनए हिंदी पर पढ़ें