“मतांतरण का खेलः बिना पासपोर्ट किशोरों को दिखा रहा था दुबई घुमाने के सपने, तीन एजेंसियों को छका रहा बद्दो” जागरण, 8 जून 2023
“मतांतरण के लिए किशोरों को फ्री में दुबई घुमाने का झांसा देने वाले मकसूद शाहनवाज उर्फ बद्दो के पास अपना पासपोर्ट तक नहीं है। पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू की तो पता चला कि उसके नाम पर पासपोर्ट तक जारी नहीं हुआ।
वर्चुअल मतांतरण के लिए किशोरों को फ्री में दुबई घुमाने का झांसा देने वाले मकसूद शाहनवाज उर्फ बद्दो के पास अपना पासपोर्ट तक नहीं है। उसने किशोरों को अपने साथ दुबई और मक्का घुमाने का झांसा दिया था। इसी से जाहिर होता है कि वह सोची समझी साजिश के तमाम डर व प्रलोभन देकर उन पर मतांतरण का दबाव बना रहा था।
गाजियाबाद पुलिस ने उसके विदेश भागने की आशंका में लुकआउट नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू की तो पता चला कि उसके नाम पर पासपोर्ट तक जारी नहीं हुआ। गाजियाबाद पुलिस ने औपचारिक रूप से ईमेल भेजकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सूचना दी है कि कहीं फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह विदेश न भाग जाए। इसमें उसके फोटो के साथ तमाम जानकारी भी संलग्न की गई हैं…”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें