देश एक ऐसे गहरे संकट से निपटने की कोशिश कर रहा है जिसे शायद ही किसी ने सोचा होगा। आप सब को भी यह ज्ञात है कि देश धर्मांतरण के गहरे जाल में पहले से ही जकड़ा हुआ है। तो वहीं अब नाबालिग लड़कियों को ही प्यार के जाल में फंसाने के नए और अनूठे मामले सामने आने लगे हैं, जो कहीं न कहीं किसी गहरे षड्यंत्र की ओर संकेत करते हैं!
हाल ही में तमिलनाडु से दिल को झंकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 17 वर्षीय हिंदू लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और फिर लड़की को चूहे मारने का जहर पिलाया जिसके बाद उस बच्ची की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार यह खौफनाक घटना मदुरै के पास एक गांव थुंबाईपट्टी की है।
आपको बता दें की लड़की के माता-पिता ने पुलिस को सूचित किया था कि उनकी बच्ची 14 फरवरी से गायब है और कथित तौर पर उन्हें बिना प्राथमिकी दर्ज किए उसकी तलाश करने के लिए कहा। पुलिस ने पाया कि लड़की नागोर हनीफ(26) के संपर्क में थी और शायद वह उसके साथ गई थी। पुलिस ने लड़की के पिता से रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा।
इस बीच, हनीफ लड़की को मदुरै में अपने दोस्त के घर और फिर इरोड के पल्लीपालयम में अपने रिश्तेदार ‘इब्राहिम’ के घर ले गया था। आपको बता दें कि पल्लीपालयम मुस्लिम बहुल इलाका है। पुलिस का कहना है कि वे ‘पति-पत्नी’ की तरह रहते थे। तमिल मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हनीफ की मां ने उसे लड़की को लाने के लिए डांटा था, क्योंकि इससे गांव में सौहार्द बिगड़ जाएगा और उसके रिश्तेदारों ने उसे बताया कि चूंकि वह नाबालिग है, इससे समस्याएं पैदा होगी।
जहर खाने के लिए किया हनीफ ने विवश किया
पुलिस के तलाशी अभियान से परेशान और भयभीत होकर, हनीफ ने लड़की को चूहे का जहर खाने पर मजबूर किया और कथित तौर पर कुछ खुद भी खा लिया लेकिन उसने उसे तुरंत ही थूक दिया। कहा गया है कि हनीफ लड़की को पास के निजी अस्पताल में ले गया और बिना यह बताए कि उसे चूहे का जहर दिया गया था, उसका इलाज कराया। जब उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ, तो वह उसे अपने घर ले गया और अपनी माँ से कहा कि वह लड़की को उसके माता-पिता के पास छोड़ दे।
हनीफ की मां मथीना बेगम उसे एक ऑटो में ले गई और 3 मार्च को उसे अपने घर छोड़ दिया। लड़की के माता-पिता, इस बात से अनजान थे कि उसने जहर खाया है। जब लड़की का स्वास्थ्य और बिगड़ने लगा तब वे उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहां उन्हें बताया गया कि उनकी लड़की का यौन शोषण किया गया होगा। उसे मेलूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मदुरै राजाजी सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। चूंकि लड़की बेहोश थी और हनीफ फरार था, इसलिए उसकी बीमारी का तुरंत पता नहीं चल सका।
उसकी तबीयत लगातार खराब होती गई और और अंत में उसने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि हनीफ पर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है और 9 अन्य पर IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तेजी से बढ़ी हैं लव जिहाद की घटनाएं
आपको बता दें कि हाल के दिनों में लव जिहाद की घटनाओं में बड़ा उछाल आया है, जिसकी शिकार होने वाली लड़कियां अधिकांश हिन्दू धर्म की हैं। साथ में यह भी जानकारी दे दें कि जो लड़के इस षड्यंत्र को रचते हैं वह न तो अपना असली नाम बताते हैं और न ही अपना असली धर्म। जब लड़की इनके प्रेमजाल में पूरी तरह फंस जाती है, तब यह उनसे शादी कर या अधिकांश समय उनके साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाकर अपना काला मुखौटा उतारकर सामने रखते हैं। और इसके साथ लड़की पर भी धर्मांतरण का गहरा दबाव बनाते हैं।
यदि लड़की मना करती है तो उसके साथ भी वही होता है जो तमिलनाडु की इस हिन्दू बेटी के साथ हुआ। इस कुकर्म के रोकथाम के लिए कुछ प्रदेश की सरकारों ने लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कानून बनाया है, एवं उत्तर प्रदेश में जहाँ इस क़ानून के अंतर्गत सजा मिलनी आरम्भ हो गयी है तो वहीं मध्यप्रदेश में अब मुस्लिमों की ओर से यह कहा जा रहा है कि जब तक लड़की के अभिभावक न हों, अंतर्धार्मिक शादियाँ न कराई जाएं!
लव जिहाद के कुछ ताजा मामले
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने साहिल नाम के व्यक्ति को सहारनपुर के देहात कोतवाली इलाके में एक दलित लड़की से बलात्कार का प्रयास करने एवं उसे जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया। लड़की को गांव के पास वाले जंगल से बहुत गंभीर हालत में बरामद किया गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ की घटना सामने आई थी जिसमें फैजान नाम के मुस्लिम आरोपित ने ‘मोनू’ बनकर हिंदू महिला को झूठे प्रेम जाल में फँसाया और फिर उसके साथ 6 महीने तक शादी का झाँसा देकर बलात्कार करता रहा। इस मामले में पीड़िता ने बलात्कार, धमकी और मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश में भी सामने आई जब पीड़िता की शिकायत पर मोहम्मद जैद को अगवा करने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता उज्जैन के एक हनुमान मंदिर के पुजारी की बेटी है।
शान्तनू मिश्रा