लव जिहाद एक ऐसी सामाजिक कुरीति बन चुकी है, जो हमारे समाज को अंदर से खोखला करती जा रही है। हर वर्ष हजारों हिन्दू युवतियां इस इस्लामिक षड़यंत्र का शिकार बनती है, सैंकड़ो अपनी जान से हाथ धो बैठती हैं, वहीं हजारों अन्य पैशाचिक जीवन जीने को अभिशप्त हो जाती हैं। हम अपने लेखों की इस शृंखला में आपको हमारे आस पास होने वाली लव जिहाद की घटनाओं के बारे में बताने का प्रयास करते हैं। हमे विश्वास है कि हमारा हिन्दू समाज इस कुरीति से बचने का हल जल्दी ही निकाल लेगा और हजारों अबोध हिन्दू युवतियों को इस दुष्चक्र में फंसने से बचा लिया जाएगा।
मोहम्मद आलम ने सोनू बन फंसाया हिन्दू युवती को
आज का पहला मामला उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां सोशल मीडिया एक हिन्दू युवती की पहचान सोशल मीडिया एप्प क्लब हाउस के माध्यम से सोनू उर्फ अनुज प्रताप सिंह से हुई थी। यह मित्रता प्रेम में बदली और सोनू ने हिन्दू युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए । सोनू, जो एक मुस्लिम है, उसने युवती से शादी का वायदा कर शारीरिक सम्बन्ध बना लिए। युवती जब तीन माह की गर्भवती हुई तब उसने यह बात सोनू को बतायी और उस पर शादी करने का दबाव डाला।
सोनू शादी का ऑनलाइन पंजीकरण कराने का बहाना बना कर युवती को ले गया और उसे किसी पदार्थ में गर्भनिरोधक गोलियां मिला कर खिला दी । कुछ दिनों के बाद सोनू युवती को अपने घर ले गया, जहां जा कर उसके पैरों तले जमीं खिसक गई, क्योंकि उसे अब समझ आया कि यह तो एक मुस्लिम है। सोनू का सली नाम मोहम्मद आलम है, और वह युवती पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने लगा, जब युवती ने इससे मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की।
हिन्दू युवती दबाव सहन नहीं कर पायी और उसने आलम से निकाह कर लिया, लेकिन उसके बाद तो उसकी मुसीबतें और बढ़ती गयी । मोहम्मद आलम के भाइयों ने भी युवती का यौन शोषण किया, उसके साथ कई बार मारपीट की गई और उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया गया। हिन्दू युवती ने किसी तरह साहस कर इस घटना की जानकारी पुलिस को बताई, जिसके बाद आलम और उसके परिवार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही शुरू हुई। पुलिस ने जांचा में पाया कि सोनू उर्फ अनुज प्रताप सिंह का असली नाम मोहम्मद आलम है, और उसके पिता का नाम महमूद।
बिहार में उमर अली ने दीपक बन हिन्दू महिला का शोषण किया
बिहार में लव जिहाद का एक अनोखा मामला सामने आया है। राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में रहने वाली एक विधवा हिन्दू महिला का उमर अली नामक युवक ने 6 माह तक यौन शोषण किया। युवक ने महिला को अपने मजहब के बारे में जानकारी नहीं दे राखी थी, और अपना नाम दीपक बताया था। महिला को जब इस बात का पता लगा तो उसने इसका विरोध किया और कानूनी कार्यवाही की धमकी दी।
इस बात से कुपित हो कर उमर अली ने महिला के 3 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया है। उसने महिला को वीडियो कॉल कर बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने इस विषय जिले के सीतामढ़ी रुन्नीसैदपुर थाना में जा कर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस विषय में जांच कर रही है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नोएडा में आरिकान राणा बन कर हिन्दू युवती को धोखा दिया आरिफ खान ने
नोएडा में लव जिहाद का एक मामला देखने में आया है, जहाँ एक मुस्लिम युवक ने मजहब छुपाकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ कई महीनों तक शारिरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो यह मुस्लिम युवक शादी के वादे को भूल उसे अकेला छोड़ गया। पीड़ित हिन्दू युवती ने नोएडा के सेक्टर 49 थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है।
युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे अपना नाम आरिकान राणा बताया था, जबकि उसका असली नाम आरिफ खान है। मुस्लिम युवक ने अपना मजहब छुपा कर उसके साथ प्रेम संबंध बनाए थे । शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये, और जब वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात भी करवाया। जब पीड़ित युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी उसे छोड़ कर चला गया। पुलिस आरोपी मुस्लिम युवक को ढूंढ रही है, और उसके मिलते ही आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।
इंदौर में बजरंग दल ने एक हिन्दू युवती को लव जिहाद में फंसने से बचाया
इंदौर में बजरंग दल ने एक हिन्दू युवतो को लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसने से बचाया। बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा के अनुसार उन्हें एक ऑटो रिक्शा चालक ने सूचना दी थी कि इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ओयो होटल ‘कोजी स्टे’ में एक लव जिहादी अयाज खान पिता नोशाद खान निवाशी खजराना, एक हिन्दू युवती को लेकर आया हुआ है।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र जादोन्न, मनोज यादव, जितेश रॉय वहां पहुंचे और अयाज खान को रंगेहाथ पकड़ लिया। दल ने निकटतम लसूड़िया थाने को सूचित किया, बाद में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बजंरग दल ने थाना प्रभारी संतोष दूधी से होटल मालिक आशीष नामदेव पर भी कारवाही की मांग की है। क्योकि यहाँ इस तरह की घटनाएं पहले भी घट चुकी है। वहीं युवती के परिवारजन को भी इस विषय की सूचना दे दी गयी थी। इस तरह बजरंग दल ने एक हिन्दू युवती को इस दुष्चक्र में फंसने से बचा लिया।