“रायगढ़ में धर्मांतरण…चर्च तोड़ने की मांग:रहवासी बोले- पास्टर प्रार्थना के बहाने करवाता है धर्म परिवर्तन, निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन”, दैनिक भास्कर, नवम्बर 13, 2024
“छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बीते रविवार को भी वार्ड नंबर 33 गांधी नगर क्षेत्र में बवाल हुआ था। जहां हिंदू संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर प्रार्थना सभा को रोकवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
अब मोहल्लेवासी वहां बने तथाकथित चर्च को तोड़ने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
आवेदन में बताया गया है कि गांधीनगर में पास्टर साउल नागा के द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण कराया गया है। हिंदू समाज के लोगों को अपने चर्च में बुलाकर प्रार्थना की आढ़ में धर्मांतरण करवाया जाता है। यह काम लगातार पिछले कई सालों से यहां चल रहा है…..”