“सिंदूर-बिंदी छोड़ नमाज पढ़ने लगी पत्नी, टीचर ने ही करा दिया धर्म परिवर्तन”, हिन्दुस्तान, अगस्त 25, 2024
“गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में एक और धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोपी सहकर्मी ने शिक्षिका से नजदीकियां बढ़ाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया, फिर आयत और नमाज पढ़ने के प्रति प्रेरित करते हुए धर्मांतरण करा दिया। शिक्षिका को अपने रीति रिवाजों से दूरी बनाते देख परिवार ने पुलिस में शिकायत दी, तो पूरे मामले की जानकारी हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फैसल को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मसूरी क्षेत्र के इंद्रगढ़ी निवासी फैसल खान को गिरफ्तार किया गया। वह नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जून 2023 में उसने कविनगर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में नौकरी की थी।
जहां उसकी मुलाकात एक शिक्षिका से हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत हुई और नजदीकियां बढ़ गईं। इसी दौरान उसने शिक्षिका को अपने धर्म के बारे में जानकारी दी और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया। उसने शिक्षिका को एक मोबाइल और सिम भी दिया, जिस पर वह दोनों चोरी छिपे बात करते थे। डीसीपी ने बताया कि फैसल ने शिक्षिका को मैसेज भेजकर नमाज और आयत पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है…..”
पूरा लेख हिन्दुस्तान पर पढ़ें