“नाबालिग का अपहरण कर किया धर्मांतरण, निकाह के बाद गैंगरेप, एसपी ने लिया एक्शन, पांच लोगों पर केस दर्ज”, हिन्दुस्तान, अप्रैल 11, 2024
“दलित नाबालिग का अपहरण, धर्मान्तरण, निकाह व सामूहिक रेप मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने एक्शन लिया है। इस मामले की हिन्दुस्तान में रिपोर्ट प्रकाशित होने पर एसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई।
दलित नाबालिग का अपहरण, धर्मान्तरण, निकाह व सामूहिक रेप मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने एक्शन लिया है। इस मामले की हिन्दुस्तान में रिपोर्ट प्रकाशित होने पर एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने पीड़िता व उसकी मौसी को थाने बुलवाया। सीओ महसी व पीड़िता की मौसी से नोकझोंक भी हुई। एसपी वृंदा शुक्ला गुरुवार देर शाम पीड़िता के गांव पहुंची। लगभग 45 मिनट तक उन्होंने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली और पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही एसएचओ को तीन दिनों के भीतर सभी दोषियों की गिरफ्तारी की सख्त हिदायत दी है।
हरदी थाने के एक गांव में पड़ोस के कुछ लोगों ने दलित किशोरी का अपहरण कर धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया। तीन दिन तक पांच लोगों ने किशोरी को रेप का शिकार बनाया। सभ्रांत लोगों के दवाब पर पुलिस कार्रवाई न करने के आश्वासन पर किशोरी को उसकी नानी को सौंप दिया। बुधवार सुबह हमलावरों ने किशोरी के मामा पर हमला कर दिया। किशोरी जबरन ले जाने की कोशिश में लगे हैं। पीड़िता की मौसी को जब वारदात की भनक लगी, तो उसने एसपी को आन लाइन शिकायत भेजी…..”
पूरा लेख हिन्दुस्तान पर पढ़ें