“हाशिम ने ओमप्रकाश बन ज्योतिषी की पत्नी को फंसाया और बनाए संबंध, फिर उसकी बेटी को भी नहीं छोड़ा”, यूपी तक, अप्रैल 29, 2024
“कानपुर से लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महोबा की एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंची. उसकी आपबीती सुन पुलिस भी सकते में आ गई. जानिए पूरा मामला।
महोबा की एक महिला अपने पति और बच्ची के साथ खुशी-खुशी रहती थी. परिवार में एक शख्स का आना-जाना शुरू हुआ. शख्स ने अपना नाम ओम प्रकाश शुक्ला बताया. पति ज्योतिष का काम करते थे. ऐसे में ओम प्रकाश ने ज्योतिष का काम सीखना शुरू कर दिया और हर दिन घर में आने लगा. इसी दौरान शख्स ने ज्योतिषी की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसाना शुरू कर दिया।
फिर मौका पाकर शख्स ने महिला की अश्लील वीडियो बना ली और उसके साथ जबरन संबंध भी स्थापित कर लिए. शख्स वीडियो वायरल होने की धमकी देता और महिला से लगातार संबंध स्थापित करता. शख्स के दवाब में आकर महिला अपने पति को छोड़ कानपुर आ गई. वीडियो के डर से महिला सब कुछ सहती रहती. मगर इसी बीच शख्स ने महिला की नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़खानी करनी शुरू कर दी. तभी महिला को पता चला कि उस शख्स का नाम ओम प्रकाश नहीं बल्कि हाशिम है. अपनी बेटी के साथ हुई छेड़खानी की जानकारी जैसे ही महिला को पता चली, उसने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की ठान ली. अब पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर के आदेश दे दिए हैं……”
पूरा लेख यूपी तक पर पढ़ें