“Fatehpur News: राजा निकला शादाब, शादी के 5 साल बाद ऐसे खुला राज, गोमांस भी खिलाया”, न्यूज 18, अक्टूबर 23, 2024
“उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां मोहम्मद शादाब नाम के शख्स ने राजा पाल बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया. शादी के पांच साल बाद जब आरोपी ने बेटे का खतना करवाने की बात कही तो राज खुला।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. शादाब नाम के मुस्लिम शख्स पर आरोप है कि 5 साल पहले उसने अपना नाम राजा पाल बताकर पहले हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसे भगाकर फतेहपुर ले आया. यहां किराए के एक मकान में रखा. दो बच्चे पैदा होने के बाद जब बड़े बेटे का खतना कराने की बात कही तो शादाब की पोल खुल गई. हिंदू लड़की ने बेटे का खतना कराने से मना किया तो उसे जबरन गौमांश खिलाया गया. नमाज नही पढ़ने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया गया।
इस दौरान शादाब एक एक्सीडेंट में जख्मी हो गया तो महिला घर से बाहर निकली और हिंदुवादी संगठन के संपर्क में आने के बाद कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. घटना थाना कोतवाली के आबूनगर मोहल्ले की है. पीड़ित हिंदू लड़की ने बताया कि वह बदायूं जिले की रहने वाली है. पांच साल पहले वह दिल्ली में एक कारखाने में काम करती थी. तभी उसकी मुलाकात मोहम्मद शादाब से हुई थी. उसने अपना नाम राजा पाल बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाई। शादाब ने अपना धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया और उसे भगाकर फतेहपुर ले आया. यहां एक किराए के मकान में उसे रखा था, जबकि वह मूलरूप से बांदा के हरदौली गांव का रहने वाला है. फतेहपुर में इसका ननिहाल भी है, यहां उसने दो बच्चो को जन्म दिया……”
पूरा लेख न्यूज 18 पर पढ़ें