“बाराबंकी में झाड़-फूंक के बहाने लोगों का धर्मांतरण:3 महिला समेत 9 आरोपी गिरफ्तार, बीमारी ठीक करने के नाम पर बुलाते थे”, दैनिक भास्कर, नवम्बर 08, 2024
“बाराबंकी में झाड़-फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। कोतवाली हैदरगढ़ के गौतमन पुरवा मजरे रौनीगांव में झाड़-फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन का धंधा चला रहे। जिसमें 3 महिला समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म से संबंधित बाइबिल व प्रार्थना की पुस्तकें, ढोलक, मंजीरा समेत अन्य सामान बरामद किया।
कस्बा हैदरगढ़ निवासी विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव निवासी मुन्नीलाल पुत्र खुशीराम रावत के घर पर बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है।
बीमारी ठीक करने का भरोसा दिलवाकर धर्मांतरण
विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि थाना लोनीकटरा के जौरास गांव निवासी परशुराम पुत्र मतई, गौरिया पुरवा मजरे दून्दीपुर के गोकरन के द्वारा गांव निवासी गौतमन पुरवा निवासी मुन्नीलाल, उनकी पत्नी रामकला, संजू पत्नी बाबूलाल, विद्यावती पत्नी राम सजीवन एवं थाना लोनी कटरा के मंगलपुर गांव निवासी राधा पत्नी जगजीवन, सुलोचनी पत्नी शिवराम दीन पत्नी स्व. पंचम से ईसाई धर्म का गुणगान एवं प्रार्थना करवा रहे थे…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें