“कसाई उमर कुरैशी ने 8 साल की बच्ची का किया रेप, गर्भपात भी करवाया: पहले चॉकलेट फिर चाकू दिखाकर 6 महीने से कर रहा था यौन शोषण” ऑपइंडिया,22 मई 2023
“ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 साल की एक नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप पीड़िता के घर के बगल में माँस बेचने वाले 34 वर्षीय उमर कुरैशी पर है, बताया जा रहा है कि उमर पिछले 6 माह से नाबालिग को डरा-धमकाकर बलात्कार कर रहा था, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई थी। आरोपत ने एक नर्सिंग होम ले जाकर बच्ची का गर्भपात कराया। इस दौरान काफी ब्लीडिंग हुई।
बच्ची के पेट में दर्द और खून देख कर घर वालों को शक हुआ तो उमर की करतूत सामने आई। उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गर्भपात करवाने वाले नर्सिग होम पर भी प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।मामला लखनऊ के थानाक्षेत्र गोसाईगंज का है। यहाँ के कस्बा अमेठी में अपने परिवार के साथ रहने वाली 8 वर्षीया पीड़िता क्लास 4 की छात्रा है। माता-पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं। पीड़िता के घर के बगल उमर कुरैशी की मीट की दुकान है।
लगभग 6 माह पहले उसने बच्ची को टॉफ़ी-चॉकलेट देकर बहलाया और उसका यौन शोषण किया। इसके बाद उमर बच्ची को चाकू दिखा कर लगातार उसके साथ रेप करने लगा। डर से बच्ची ने अपने घर में किसी को नहीं बताया।बताया जा रहा है कि लगातार रेप की वजह से कुछ समय पहले पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई। तब उमर ने पास के ही एक अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें