20 वर्षीया टीवी कलाकार तुनिशा शर्मा ने सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली है और इस आत्महत्या के मामले को लेकर अब तरह तरह के प्रश्न उठ रहे हैं। तुनिशा शर्मा ने कल अलीबाबा दास्ताने काबुल के सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी। कहा जा रहा है कि जब सब लोग टी ब्रेक पर चाय आदि पीने के लिए गए थे, तो उस समय वह ग्रीन रूम में गईं और जब वापस नहीं आईं तो लोगों ने जब खोजा तो वह शीजान मोहम्मद खान की वैनिटी वैन के बाथरूम में बेहोश पाई गईं और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गयी।
परन्तु बाद में यह समाचार आया कि उनकी माँ ने उनके सहकलाकार शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और शीजान को हिरासत में ले लिया गया है
कल इस कथित आत्महत्या के बाद कई लोगों ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया था कि आखिर ऐसे कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है क्योंकि कुछ ही घंटे पहले उसने अपने सेट से मेकअप आदि का वीडियो इन्स्टाग्राम पर साझा किया था। केआरके ने लिखा कि सेट पर मौजूद छोटे बाथरूम में कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है। इसके बारे में उचित जांच की जानी चाहिए
वहीं अब समाचार निकल कर आ रहे हैं कि शीजान के साथ वह प्रेम सम्बन्ध में थी और यह मामला भी कहीं न कहीं हिन्दू लड़की के उस मानसिक शोषण का मामला है जिससे आम लड़कियां भी पीड़ित हैं। लोग उसकी इन्स्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए लिख रहे हैं कि वह अपने साथी कलाकार शीजान खान के साथ सम्बन्ध में थी
सुशांत सिंह के लिए न्याय मांगने वाले लोग एक बार फिर से कह रहे हैं कि यह क्या हो रहा है। एक बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या करना, एक झूठी कहानी दिख रही है
वहीं कुछ मीडिया पोर्टल्स ऐसा भी दावा कर रहे हैं कि टीवी कलाकार तुनिशा शर्मा गर्भवती थीं और उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे शादी करने से इंकार कर दिया था।
यह मामला आत्महत्या का होकर भी आत्महत्या का नहीं लग पा रहा है क्योंकि कहीं न कहीं कुछ तो इसमें गड़बड़ लग रहा है। यदि यह आत्महत्या भी है तो भी यह गले से नीचे नहीं उतर सकता है कि जो लड़की कुछ घंटे पहले तक मोटिवेशनल बातें इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हो, वह कुछ ही घंटे बाद आत्महत्या कर लेगी?
इसका अर्थ है कि कुछ न कुछ तो ऐसा हुआ है जो उसने इतना बड़ा कदम उठाया? यही बात लोगों को परेशान कर रही है। जैसे जैसे यह बातें सामने आ रही हैं कि उसका कथित रूप से प्रेम प्रसंग शीजान खान के साथ था, तो अब लोग कह रहे हैं कि वह ब्रेकअप को लेकर परेशान थी। केआरके ने भी यही लिखा कि वह इस ब्रेक अप को नहीं सह पाई!
वहीं कुछ लोग तुनिशा की मुस्लिम गेटअप की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं और इसे लव जिहाद का नाम दे रहे हैं। परन्तु क्या इसे लव जिहाद कहा जा सकता है? क्योंकि तुनिशा को अपने प्रेमी का असली नाम पता ही था और कहीं न कहीं तुनिशा ने उसकी मजहबी पहचान के साथ खुद को आत्मसात करने का प्रयास भी किया था
यह दरअसल कहीं न कहीं उसी आत्महीनता का मामला है जिसके तले दबकर हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम युवक ऐसे प्रेमी नजर आते हैं, जो डूबकर प्यार करते हैं, जिनमें इश्क होता है, जिनमें मोहब्बत होती है और जिनमें वफा होती है। और जब इन्हें उन्हीं से बेवफाई मिलती है तो कहीं न कहीं वह टूट जाती हैं। हिन्दू लड़कियों के मन में अपने धर्म और लड़कों के लिए इस हद तक आत्महीनता का बोध फिल्मों, सीरियल आदि के माध्यम से भर दिया जाता है कि उनके दिल में प्रेमी का अर्थ मुस्लिम प्रेमी होकर कहीं न कहीं रह जाता है।
सत्य क्या है यह पुलिस की जांच में निकल कर आएगा ही, परन्तु यह तो निश्चित है कि वह शीजान मोहम्मद खान के बहुत नज़दीक थी। यूजर्स ने उसके परिवार के साथ भी नजदीकी की तस्वीरें पोस्ट की हैं
यह कहानी मायानगरी में सपनों के टूटने की भी कहानी है! हाँ, यह कहानी साथ ही उन तमाम लड़कियों के लिए भी कहीं न कहीं सच्चाई बताने की कहानी है जो दीपिका और शोएब के उस कथित प्यार से प्रभावित होती रहती हैं, जिसने दीपिका को अब केवल घर और रसोई तक सीमित कर दिया है, वह हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्य की जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी के बीच इस कटु सच्चाई को बताती है कि यह भी हो सकता है! सच्चाई के लिए तो अभी प्रतीक्षा करनी ही होगी, परन्तु परिवार के लिए तुनिशा जा चुकी है और यदि परिवार के आरोपों को सच मानें तो यह भी सच है कि एक और हिन्दू लड़की आत्महीनता के विमर्श एवं कथित प्यार की आजादी गैंग के विमर्श का शिकार हो गयी है!