“शादी का झांसा देकर 50 से ज्यादा लड़कियों का किया देह शोषण, फिर नकदी-जेवरात भी ऐंठा, आरोपी सैयद शाह खान अली गिरफ्तार”, पाञ्चजन्य, 7 मई, 2023
“राजस्थान में जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है। पुलिस ने अम्बाला (हरियाणा) निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो मेट्रीमोनियल साईट्स पर युवतियों से सम्पर्क कर खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताता, फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उनका देह शोषण करता और रुपये ठगता था। आरोपी 50 से ज्यादा लड़कियों को शिकार बना चुका है।
पुलिस ने आरोपी से शादी का झांसा देकर मिलने के बहाने जयपुर आकर चोरी किये गये करीब डेढ़ लाख के सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी पहले भी शादी का झांसा देकर यौन शोषण व ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेट्रीमोनियल साईट्स पर युवतियों से सम्पर्क कर खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर शादी का झांसा देकर उनसे देह शोषण और रुपये ठगने वाले अम्बाला (हरियाणा) निवासी सैयद शाह खान अली जो दिल्ली में रहता है। उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सैयद का पुराना मकान दिल्ली के लाजपत नगर में है। वहां के एड्रेस से सिम लेता है। जिससे आरोपी की पहचान छुपी रहती है। पुलिस की पकड़ में नहीं आता है। हर तीन-चार महीने में मेट्रीमोनियल साइट्स पर नई लड़कियों को फंसाता है। पहले दिल्ली में इस मामले में आरोपी सैयद गिरफ्तार भी हो चुका है…”
पूरा लेख पढ़ने के लिए, पाञ्चजन्य जाएँ
दैनिक भास्कर के अनुसार आरोपी का नाम सैयद शाह खावर अली (27) है