“ ‘मुझे मंदिर जाने दो’: फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला, CCTV फुटेज में दिखा कैसे सीने पर लात मार कर जमीन पर गिराया”, ऑपइंडिया, मई 30, 2024
“राजस्थान में मंदिर में दर्शन करने जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पहले माना जा रहा था कि बीमारी की वजह से मौत हुई है, लेकिन अब CCTV फुटेज आमने आने के बाद खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई थी। बदमाशों ने मामूली बात को लेकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। गंभीर हालत में सत्यनारायण गुर्जर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के बेटे ने घटना के 4 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कराया है। ये वारदात किशोरपुरा के भेरू चौक पर 22 मई को होती है। परिवार ने इस मामले में फैजान, जीशान और फिरोज नामक आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। किशोरपुरा थाने की पुलिस इस मामले की जाँच में लगी है। घटना देवनारायण मंदिर के पास की है, जहाँ सत्यनारायण खटाणा दर्शन के लिए गए थे। 22 मई को उनकी अचानक से तबीयत ख़राब हो गई थी।
इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मौत की वजह ब्रेन हेमरेज बताई गई। 23 मई को उनकी मृत्यु हुई थी। अब एक सप्ताह बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि ब्रेन हेमरेज की वजह उनके सीने पर मुक्का मारा जाना है। उनके बेटे युधिष्ठिर खटाणा भाजपा युवा मोर्चा देहात के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पिता 22 मई को देवनारायण मंदिर दर्शन के लिए गए थे। मंदिर से पहले कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें