“मुस्लिम जिम ट्रेनर के गठीले बदन पर आया हिंदू युवती का दिल, बदला धर्म, किया निकाह, अब कोस रही है वो दिन…”, न्यूज 18, नवम्बर 05, 2024
“जयपुर में धर्म परिवर्तन कर शादी करने, जायदाद हड़पने और तलाक देने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. इस घटना के तार जयपुर और मुंबई से जुड़े हैं।
जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट एक महिला रोती-बिलखती आई. महिला का नाम प्रतिमा नवांकुर है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली है. साल 2020 में प्रतिमा लॉकडाउन से कुछ दिन पहले एक इवेंट में भाग लेने जयपुर आई थी.उसी दौरान लॉकडाउन लग गया और प्रतिमा वहीं फंस गई. इस दौरान प्रतिमा ने अपने रहने के लिए एक फ्लैट ले लिया. और फिर जिम जॉइन कर लिया. इस जिम में उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर आरिफ इनायत से हुई, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
प्यार के चक्कर में प्रतिमा ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया. युवती का आरोप है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए. इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 को दोनों ने औपचारिक रूप से शादी भी कर ली. आरिफ ने प्रतिमा का धर्म परिवर्तन करवा दिया लेकिन उसका नाम नहीं बदला. युवती का आरोप है कि आरिफ ने साजिश के तहत उससे निकाह किया था और जानते हुए उसका नाम नहीं बदला था. इसकी वजह बाद में प्रतिमा को समझ आई. इस बीच आरिफ ने उसके पैतृक संपत्ति को मुंबई में ओने पौने दामों में बेच दिया और रुपये हड़पने के लिए दवाब बनाने लगा. युवती के मुताबिक पैसे नहीं देने के बदले तलाक की धमकियां भी दी……”
पूरा लेख न्यूज 18 पर पढ़ें