“‘मुस्लिम बनो नहीं तो जान से मार देंगे’: तिलक लगाकर स्कूल आए हिंदू छात्र को पीटा, तनाव के बाद राजस्थान के गाँव में भारी पुलिस बल तैनात”, ऑपइंडिया, जुलाई 28, 2023:
राजस्थान के अलवर जिले के एक स्कूल में तिलक लगाकर आने पर हिंदू छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार पहले स्कूल के मुस्लिम छात्रों ने मारपीट की फिर उसके परिजन ने भी स्कूल में घुसकर हिंदू छात्र की पिटाई कर दी। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को हुई इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला अलवर जिले के चौमा गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। मामले की शुरुआत मंगलवार (25 जुलाई, 2023) को हुई। इस दिन मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्र के तिलक लगाकर स्कूल आने का विरोध किया। इसके अगले दिन यानी बुधवार (26 जुलाई, 2023) को कई हिंदू छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुँच गए। मुस्लिम छात्रों ने फिर इसका विरोध किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल के प्रिसिंपल ने दोनों पक्षों को बातचीत से समझाने की कोशिश की।
प्रिंसिपल का कहना था कि तिलक लगाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन गुरुवार (27, जुलाई 2023) को सुबह करीब 9 बजे तिलक लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। मामले की शुरुआत दो छात्रों के बीच हुई थी। बाद में कुछ अन्य छात्र भी इसमें शामिल हो गए। आरोप है कि तिलक लगाने को लेकर 7-8 मुस्लिम छात्रों ने 11वीं में पढ़ने वाले हिंदू छात्र को धमकी दी थी। यही नहीं आरोपित मुस्लिम छात्रों ने पीड़ित हिंदू छात्र के माथे से तिलक हटाने की भी कोशिश की।
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
I am hearing lot of such news from Alwar area…I don’t know what the heck is happening on ground over there, but we need Hindu activists to go and strengthen our community defenses. Bahut problem ho rahi hai wahan par. Need to strengthen BD and Hindu orgs in Alwar area, since it is still a retrievable situation, not that far gone.