राजधानी दिल्ली में एक और हिंदू युवती लव जिहाद का शिकार हुई है। आरोपी का नाम सैफ अंसारी बताया जा रहा है, पीड़िता के अनुसार सैफ अंसारी ने पहले नौकरी मांगने के बहाने युवती से दोस्ती की ।
फिर एक दिन आरोपी युवक ने बहाने से युवती को बुलाकर उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया और उसके बाद से युवती के जीवन को नर्क बना दिया।
इसके बाद पीड़िता को डरा धमका कर आठ माह से अधिक समय तक युवती को दिल्ली के पहाड़गंज, हरियाणा के गुरुग्राम, बिहार के रोहतास जिले में बंधक बना कर रखा गया।
इस आठ माह में आरोपी सैफ अंसारी ने, आरोपी के परिजनो और आरोपी के दोस्तो ने युवती के साथ दुष्कर्म किया । हर बार युवती का वीडियो बनाया और उसको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दरिंदगी करते रहे।
चाकू के बल पर युवती का मतांतरण किया गया और युवती को मुस्लिम बनने के लिए गौ मांस खिलाया गया ।
१३ मई को पीड़िता किसी प्रकार आरोपी के रिश्तेदार के गुरुग्राम स्तिथ आवास से भागकर पुलिस के पास पहुंच गई।
गुरुग्राम पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म सहित कई धाराओं में रोहतास निवासी सैफ अंसारी ,उसके पिता शाहिद अंसारी, बुआ,चाचा और दोस्तो के खिलाफ़ जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए केस को पहाड़गंज पुलिस को सौंप दिया।
कैसे युवती से आरोपी की पहचान हुई?
दिल्ली निवासी 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी पहचान गुरुग्राम स्तिथ इफको चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर हुई थी।
पीड़िता नौकरी करने के लिए दिल्ली से गुरुग्राम जाती थी। आरोपी सैफ अंसारी भी वहीं बस स्टैंड पर टाइमिंग काउंटर पर काम करता था , इसलिए वह पीड़िता पर नजर बनाए हुए था।
एक दिन आरोपी सैफ अंसारी ने पीड़िता को रोककर कहा कि उसके मित्र की कोरोना में नौकरी चली गई है , क्या वो अपने ऑफिस में उसकी नौकरी लगवा सकती है?
इसके बाद दोनों के मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ और फिर आरोपी सैफ अंसारी ने पीड़िता को मैसेज करना शुरु कर दिया ।
एक दिन आरोपी सैफ अंसारी ने पीड़िता को कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है क्योंकि वह उसे पसंद करता है। पीड़िता ने कहा कि वो हिंदू है , इसलिए वो उससे शादी नहीं कर सकतीं हैं।
धोखे से बुलाया था
युवती के शादी के लिए मना करने के बाद भी सैफ अंसारी उसका पीछा करता रहा। पिछले वर्ष 6 सितंबर को आरोपी सैफ अंसारी ने युवती को बोला कि वह अपने घर बिहार जा रहा है और एक बार उससे मिलना चाहता है।
यह सुनकर पीड़िता आरोपी से मिलने नई दिल्ली स्टेशन चली गई। वहां पर आरोपी सैफ अंसारी ने पीड़िता को बिरयानी खिलाई , जिसके बाद से पीड़िता का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। आरोपी सैफ अंसारी उसको पहाडगंज के एक होटल में ले गया और उसके साथ उसने दुषकर्म किया और उसका विडियो बना लिया।
पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की,उसको सिगरेट से जलाया और दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने साथ बिहार (रोहतास) में ले गया।
पीड़िता के अनुसार रोहतास में आरोपी सैफ अंसारी के पिता और आरोपी के दोस्तो ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। चार दिन तक आरोपी सैफ अंसारी ने युवती को अपने घर पर रखा और फिर युवती को अपनी बुआ के गुरुग्राम स्थित आवास में ले आया।
पीड़िता का आरोप है कि पिछले वर्ष दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आरोपी सैफ अंसारी और उसके रिश्तेदारों ने कहा कि युवती को कलमा पढ़ाओ और इसको मुस्लिम बनाओ। अगर युवती इसका विरोध करती है तो उसे काटकर बोरे में फेक दिया जाए। युवती के मना करने पर आरोपी सैफ अंसारी के साथियों ने उसके गले पर चाकू लगा दिया और जबरन युवती से कलमा पढ़वाया । आरोपी सैफ अंसारी की बुआ ने पीड़िता को जबरदस्ती गौ मांस खिलाया।