“धर्मांतरण और लव जिहाद मामला; महिला आयोग और KGMU प्रशासन आमने-सामने, ओपीडी बहिष्कार स्थगित”, ईटीवी भारत, जनवरी 13, 2026
“केजीएमयू धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में केजीएमयू और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अब आमने-सामने खड़ा हो गया है. शुक्रवार को जिस तरीके से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव अचानक पहुंची थी और इसके बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया था. बाद में प्रशासन ने चौक थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मुख्यमंत्री ने इंसाफ का आश्वासन दिया: इसी बात को लेकर केजीएमयू के डॉक्टर, कर्मचारी एवं नर्स समिति ने ओपीडी बंद करने का विचार बनाया. मंगलवार को ओपीडी स्थगित होने वाली थी, लेकिन अब इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से इन्हें आश्वासन दिया गया कि इन्हें इंसाफ मिलेगा. केजीएमयू धर्मांतरण एवं लव जिहाद के मामले में तीन स्तर पर जांच चल रही थी. इसमें पुलिस विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग और केजीएमयू की विशाखा कमेटी जांच कर रही थी.
अपर्णा यादव के समर्थकों ने हंगामा किया था: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव केजीएमयू कुलपति कार्यालय पहुंची थी, जहां उनके पहुंचने से पहले उनके समर्थक पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया था. कुलपति के न रहने के बावजूद भी ब्राउन हाल में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थकों ने सरकारी चीजों का नुकसान भी किया था. इसी बात को लेकर के केजीएमयू के चिकित्सकों में अब आक्रोश देखा जा रहा है……”
पूरा लेख ईटीवी भारत पर पढ़ें
