“UP: 6800 से 8000 रुपये में धर्मांतरण, अस्थायी चर्च बना कराता था धर्म परिवर्तन; बैंक अकाउंट खंगालने पर खुलासा”, अमर उजाला, जनवरी 14, 2026
“कन्नौज में धर्मांतरण मामले में पुलिस की जांच अब फंडिंग पर टिक गई है। ठठिया क्षेत्र के करसाह गांव में धर्मांतरण के बाद पुलिस ने ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले 87 लोगों के बैंक अकाउंट खंगाले तो पता चला कि तीन साल से इनके खातों में रुपये भेजे जा रहे थे। इन खातों में 6800 से 8000 रुपये तक भेजे जा रहे थे।
पुलिस ने ठठिया क्षेत्र के करसाह गांव निवासी पन्नालाल, विद्यासागर व उमाशंकर दोहरे को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि तीनों आरोपी अपने मकान में ही अस्थायी चर्च बनाकर धर्मांतरण करा रहे थे।
इसमें गरीब व निचले तबके के लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया जा रहा था जो लोग धर्म स्वीकार कर लेते थे। उनकी आर्थिक मदद की जा रही थी। हैंडपंप लगवा दिया गया तो किसी को सिलाई मशीन दे दी गई…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
