“कश्मीर कमाने गया हरियाणा का संदीप, मालिक अनायत ने जबरन बना दिया मुस्लिम: हजरतबल दरगाह में धर्मांतरण, कलमा पढ़ने को किया मजबूर”, ऑपइंडिया, अप्रैल 8, 2024:
“जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक हिन्दू युवक को इस्लाम मजहब अपनाने के लिए मजबूर किया गया और साथ ही उससे कलमा भी पढ़वाया गया। घटना शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) की है। हरियाणा का रहने वाला संदीप नामक पीड़ित कश्मीरी परिवार के यहाँ काम करता है। उसने आरोप लगाया है कि दरगाह हज़रतबल पर जुमत-उल-विदा नामक की दुआ के दौरान शहादा देने (ये दोहराना कि अल्लाह के अलावा कोई और ईश्वर नहीं है) और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया गया।
इस्लामी धर्मांतरण का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि हज़रतबल दरगाह का इमाम और खतीब कमाल फारूकी संदीप से पूछते दिख रहे हैं कि क्या वो स्वेच्छा से इस्लाम कबूल कर रहा है या फिर उसे मजबूर किया जा रहा है? इस पर हिन्दू युवक कहता है कि वो अपनी इच्छा से इस्लाम अपना रहा है। इसके बाद कमाल फारूकी कलमा पढ़ता है और संदीप इसे दोहराता है। दरगाह पर इस घटना के दौरान हजारों मुस्लिमों की भीड़ जुटी थी।
इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अगले ही दिन पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू की और पाया कि संदीप कुमार को नौहट्टा के रहने वाले अनायत मुन्तज़िर द्वारा मानसिक रूप से भ्रमित किया गया था। नौहट्टा मुन्तजिर वही व्यक्ति है, जिसके घर में संदीप काम कर रहा था। वही संदीप को लेकर दरगाह पर गया था। नागिन पुलिस थाने में इस संबंध में FIR दर्ज की गई है…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें