हिन्दू समाज के सामने इस समय कई समस्याएं मुँह बाए खड़ी हैं, इनमे लव जिहाद सबसे विकराल समस्याओं में से एक है। कुछ वर्षों पहले तक लव जिहाद को एक आभासी समस्या माना जाता था, कई लोग तो इसे अभी भी प्रोपेगंडा ही समझते हैं। लेकिन सत्य यही है कि इस समस्या ने हमारे समाज को तोडना शुरू कर दिया है, हर दिन ढेरों लव जिहाद की घटनाएं होती हैं, कुछ राज्यों ने इस सामाजिक व्याधि को रोकने के लिए कानून बनाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। आश्चर्य की बात है कि इतना सब होने पर भी हिन्दू समाज में इस विषय पर आशातीत जागरूकता नहीं आ पा रही है।
लव जिहाद का अनुचित फायदा मजहबी और आपराधिक मनोवृत्ति के लोग उठा रहे हैं। छल कर के हिन्दू युवतियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाना और फिर शादी कर लड़की का धर्मांतरण करवाना, और मना करने पर उसकी हत्या कर देना, यही सब कुछ लव जिहाद के मूल में है। यह घटनाएं अलग अलग प्रदेशों और लोगों के साथ हुई हैं, लेकिन इनका एकमात्र ध्येय होता है हिन्दू युवतियों और महिलाओं का शोषण करना और उनका धर्मांतरण करना।
इंदौर की 13 वर्षीय लड़की को फंसाया दानिश ने
इंदौर की एक 13 वर्षीय हिन्दू लड़की को दानिश ने झूठ बोल कर फंसाया और उसका धर्मांतरण कर शादी का दबाव बनाने का प्रयास किया। अवसाद से घिरी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा ने अपनी मां को पूरा मामला बताया, उसके पश्चात यह बात हिंदूवादी संगठन और पुलिस तक पहुंची। छात्रा ने बताया कि वो दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गई थी, जहां उसे एक युवक मिला, जिसने स्वयं को हिंदू बता कर उससे मित्रता कर ली।
एक दिन दानिश ने उसे मिलने बुलाया, और अवसर का फायदा उठा कर कुछ आपत्तिजनक फोटोज खींच लिए और उसके साथ अश्लील क्रिया करने का प्रयत्न भी किया। कुछ दिनों बाद लड़की को पता लगा कि वह लड़का मुस्लिम है, यह पता लगते ही दानिश ने उस पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव डालने लगा। ऐसा ना करने पर लड़की की फोटो में बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
दानिश ने कुछ दिन पहले लड़की पुनः मिलने के लिए बुलाया, इस बार लड़की ने अपने परिवार को यह समस्या बताने का ठान लिया। परिवार ने विषय की गंभीरता को समझ कर स्थानीय हिंदू संगठन के कुछ पदाधिकारियों से संपर्क किया। सभी लोगो के संगठित प्रयासों से वह मुस्लिम युवक पकड़ा गया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद परबूढ़ी बरलई निवासी दानिश पुत्र सलमान मंसूरी (19 वर्ष) के विरुद्ध लव जिहाद, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है, आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दू युवती को फंसाने के लिए हरदोई का रज्जाक बना प्रिंस मिश्रा
उत्तर प्रदेश के हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत करके बताया कि कस्बा निवासी रज्जाक ने अपना नाम प्रिंस मिश्रा बताकर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर पहले दोस्ती की फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे अकेले में मिलने लगा। उसने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया और बाद में इसी कारण उस पर निकाह करने का दबाव भी बनाने लगा।
युवक की अश्लील हरकतों से तंग आकर युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। इसके पश्चात परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें इस परिस्थिति से अवगत कराया। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने उचित धाराओं के अंतरगत मामला दर्ज किया है, और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्यप्रदेश की सरकारी कर्मचारी की आत्महत्या के पीछे ‘लव जिहाद’
मध्यप्रदेश के भिंड में दो महीने पहले एक सरकारी कर्मचारी युवती नंदिनी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवती की बहन ने खुलासा किया है कि सुसाइड की वजह कोई तनाव नहीं बल्कि लव जिहाद था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि उधारी का पैसा वापस न मिलने के कारण महिला अवसाद में थी, और उसने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने इस मामले में तौफीक खान को आरोपी बनाया था।
पुलिस को जांच के समय मृतका के घर से चुनाव पहचान पत्र मिले, जिसमे युवती का नाम जोया लिखा हुआ था। युवती के परिवार ने बताया कि तौफीक ने ही नंदिनी को प्रेमजाल में फंसाया, उससे निकाह कर उसका धर्मांतरण भी करवाया। दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि नंदिनी कर्जा न चुकाने को लेकर अवसाद में थी। उसने लाखों रूपए का कर्ज ले कर अपने शौहर तौफीक को जिम खोलने के लिए दिया था। जिम खुलने के बाद तौफीक ने उसे पैसा वापस नहीं दिया, बल्कि उसने कोई भी पैसा लेने की बात से इंकार कर दिया। इस कारण दोनों में विवाद होता था और तौफीक अक्सर नंदिनी से मारपीट भी किया करता था।
गौतम बुद्ध नगर में हिन्दू युवती को फंसाने के लिए चाँद बना पिंटू पंडित
गौतम बुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में एक हिन्दू युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मुस्लिम युवक स्वयं को हिंदू बताकर उसपर निकाह के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी के अनुसार मऊ की रहने वाली एक हिन्दू युवती ने थाना दनकौर पुलिस को बताया कि एक मुस्लिम युवक चांद जो अपने आपको पिंटू पंडित बताता था, वह उसके पीछे पड़ा हुआ था।
आरोपी युवक एक ऑटो चालक है, पीड़िता उसके ऑटो में सवार होकर कॉलेज आती-जाती थी। कॉलेज आते-जाते समय दोनों की पहचान हो गई, और युवक ने इस अवसर का लाभ उठा कर उस पर निकाह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब युवती को उसकी असली पहचान के बारे में पता लगा तो उसने निकाह करने से मना कर दिया, तब चाँद ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में उचित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है।