“हिन्दू नाबालिग लड़की का रेप और धर्मांतरण, मौलानाओं ने पिलाया जमजम का पानी: खालिद अंसारी साथी सहित गिरफ्तार, आरोप – हिन्दू लड़कियों को फँसा कर बेच देता है गिरोह”, ऑपइंडिया, जुलाई 16, 2023:
“उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में नाबालिग हिन्दू लड़की से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता को कुछ इस्लामी मौलानाओं ने जमजम का पानी पिला कर धर्मान्तरण का प्रयास किया। पीड़िता के धर्मान्तरण की भी कोशिश की गई। लड़की के पिता ने शुक्रवार (14 जुलाई 2023) को पुलिस में खालिद अंसारी और मोहित यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिवम और खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मौलानाओं की पहचान अभी तक सार्वजानिक नहीं हुई है।
यह मामला अयोध्या जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। यहाँ की एक 16 वर्षीया लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी की एक सहेली ने शिवम यादव नाम के युवक से जान-पहचान करवाई थी।
थोड़े समय बाद शिवम ने पीड़िता को अयोध्या के ही हसनू कटरा के रहने वाले खालिद अंसारी से मिलवाया। खालिद और शिवम पर पीड़िता को गिफ्ट आदि दे कर इस्लाम कबूल करवाने का लालच देने का आरोप है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि दोनों आरोपित धर्मांतरण का गिरोह चला कर भोली-भाली हिन्दू लड़कियों को अपने जाल फँसा कर बेच देते हैं….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें