“Badaun: बेसुध हालत में थाने अपहृत पहुंची छात्रा, चाचा बनकर आया गैर समुदाय का युवक स्कूल से ले गया था साथ”, जागरण, जुलाई 13, 2023:
“शहर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल से जिस छात्रा को उसका चाचा बनकर मुस्लिम युवक अपहरण कर ले गया था। वह छात्रा बुधवार शाम नाटकीय ढंग से सिविल लाइंस थाने पहुंच गई। पूछताछ में छात्रा ने अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। वह दहशत में लग रही थी। पुलिस ने छात्रा को वन स्टाप सेंटर भेज दिया है। गुरुवार को उसका चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बयान दर्ज कराए जाएंगे। बेटी मिलने से माता-पिता ने राहत की सांस ली है, लेकिन वह भी अब तक बेटी से मिल नहीं सके हैं।
शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी दातागंज रोड पर स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 12वीं की छात्रा है। वह मंगलवार को स्कूल गई थी। सुबह करीब 11 बजे उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। उसके बताए नंबर पर ही स्कूल प्रबंधन ने काल कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। उसे आकर ले जाएं, लेकिन काल करने वाले ने कहा कि वह नहीं आ पाएगा, वह अपने भाई को भेज रहा है।
कुछ देर बाद एक युवक स्कूल पहुंचा। उसने बताया कि वह छात्रा का चाचा है। छात्रा ने भी बताया कि वह चाचा हैं। इस पर स्कूल प्रबंधन ने उसे घर भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से स्कूल प्रबंधन के पास कॉल आई, जिसमें एक युवती और युवक बातचीत कर रहे थे कि किस तरह वह लोग बेवकूफ बनाकर निकल आए….”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें