“‘भारत माता की जय’ के नारों से भड़के BSP सांसद दानिश अली, मंच पर ही करने लगे विरोध”, ऑपइंडिया, अगस्त 6, 2023:
“उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ‘भारत माता की जय’ के नारों को लेकर बसपा और भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई। दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने मंच से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए थे। इससे बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भड़क गए। दानिश अली ने ढिल्लो से माइक छीनने की भी कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ अमरोहा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने से पहले बीजेपी एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने मंच से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाए। इसके तुरंत बाद ही बहुजन समाज पार्टी सांसद कुंवर दानिश अली मंच पर खड़े होकर इन नारों का विरोध करने लगे।
दानिश के विरोध करते ही वहाँ मौजूद बसपा कार्यकर्ता भी हँगामा करने लगे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता दानिश अली का विरोध कर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे। इस दौरान दानिश अली का कहना था यह कि किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, इसलिए इस तरह के नारे नहीं लगाने चाहिए….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें