“ “अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट”, नियो पॉलिटिको, अप्रैल 6, 2024
“ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय शोषित समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाहा और युवा विचार मंच के अध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा के खिलाफ लखनऊ कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बता दे कि यह मामला श्रीधर सेवा फाउंडेशन द्वारा वायरल वीडियो सामने आने के बाद दायर किया गया है, जिसमें आरोपी नेताओं को ब्राह्मणों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए और कथित तौर पर नरसंहार कार्यों की वकालत करते हुए देखा जा सकता है।
श्रीधर सेवा फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सौभाग्य मिश्रा मामले को पेश करने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ की अदालत में पेश हुए। जहां कार्यवाही के दौरान, अधिवक्ता मिश्रा ने वीडियो की भड़काऊ प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला, जिसमें आरोपियों ने कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और दूसरों को हिंसा के लिए उकसाया।
एक वीडियो में कथित तौर पर रुद्र प्रताप कुशवाह को ब्राह्मण लड़कियों को “शुद्ध” करने के लिए उनसे शादी करने के विचार को प्रोत्साहित करते हुए भी दिखाया गया है, जबकि एक अन्य वीडियो में उन्हें ब्राह्मणों के खिलाफ हिंसा जैसे “ब्राह्मणों का पीछा करो और मार डालो” का आह्वान करते हुए दिखाया गया है……”
पूरा लेख नियो पॉलिटिको पर पढ़ें