“बौद्ध बनकर शादीशुदा इमरान ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया ‘लव जिहाद’, IPL खेलने वाले भाई मोहसिन खान ने किया अप्राकृतिक सेक्स” ऑपइंडिया, 5 जून 2023
“उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। यहाँ शिवकुटी थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी (Women Police Constable) ने इमरान खान पर बौद्ध धर्म अपनाकर धोखे से उससे शादी करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से इमरान और उसका परिवार उस पर जबरन इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता ने अपने ससुर मुल्तान, देवर मोहसिन खान पर भी अप्राकृतिक यौन शोषण और रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। मोहसिन खान क्रिकेटर है और इस बार आईपीएल में ‘लखनऊ सपुर जायंट्स’ के लिए खेला चुका है। आरोपित महिला पुलिसकर्मी के साथ उसी के विभाग में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
पीड़िता वाराणसी की रहने वाली है। उसने रोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। महिला पुलिसकर्मी ने मीडियाकर्मी से बताया, “इमरान खान शादी के बाद से उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है…”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें