“ऑनलाइन गेम धर्मांतरण मामला: मास्टरमाइंड बद्दो का 1000 पेज का डाटा रिकवर, पुलिस को मिली अहम जानकारी” आज तक, 22 जून 2023
“गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग धर्मान्तरण केस में पुलिस ने एफएसएल की मदद से आरोपी शाहनवाज का डाटा रिकवर किया. डाटा की मदद से पुलिस आरोपी की चैट और विदेशी लिंक की जांच कर रही है. पुलिस कोर्ट में शाहनवाज उर्फ बद्दो की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन गेमिंग धर्मातरण केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को एफएसएल की मदद से आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दी के फोन और कंप्यूटर का डाटा मिला है. हालांकि पुलिस को अभी भी पूरा डाटा नहीं मिला है. पुलिस कोर्ट में शाहनवाज की रिमांड बढ़ाने के लिए अपील करेगी. जिससे आरोपी से मामले में और पूछताछ की जा सके।
दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग धर्मान्तरण केस में आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दी पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था. पुलिस के बार-बार पूछने पर भी वह फोन और कंप्यूटर के डाटा के बारे में कुछ नहीं बता रहा था. वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसका डाटा खंगालने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की मदद ली…”
पूरा लेख आज तक पर पढ़ें