“उत्तराखंड की शांत वादियों को लगी किसकी नजर? पहले लगे ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे; अब हिंदू समाज पर गलत टिप्पणी”, जागरण, सितम्बर 26, 2025
“उत्तराखंड की शांत वादियों को किसकी नजर लग गई है? पहले राजधानी देहरादून में ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे लगे। अब हिंदू समाज पर गलत टिप्पणी की गई है।
देहरादून जिले में सहसपुर क्षेत्र के शंकरपुर में एक मुस्लिम बच्चे से हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी कराने संबंधी वीडियो प्रसारित हुआ तो हिंदू संगठनों से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए। भारी संख्या में गुस्साए लोगों ने सहसपुर में देहरादून-पांवटा हाईवे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस कारण करीब 15 मिनट तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
इसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए। नारेबाजी के माध्यम से आक्रोश व्यक्त करते देख कोतवाल ने सीओ को जानकारी दी। सीओ भाष्कर लाल शाह ने मौके पर आकर हिंदू संगठनों की बात सुनी और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत किया और धरना समाप्त कराया……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें