“सुल्तानपुर में धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप:युवक पर केस दर्ज, कॉलेज आते-जाते छेड़छाड़ का भी आरोप, पीड़िता ने लगाएऔर भी गंभीर आरोप”, दैनिक भास्कर, नवंबर 11, 2025
“सुल्तानपुर में एक युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और उसका नाम भी बदल दिया।
शहर के एक मोहल्ले की छात्रा ने कोतवाली नगर थाने में अशरफ जब्बीर पुत्र जब्बीर निवासी टेढुई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा के अनुसार, अशरफ कॉलेज आते-जाते समय उसे अक्सर परेशान करता था और शादी का प्रस्ताव देता था। वह छात्रा पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाता था, यह कहते हुए कि ऐसा करने पर ही उसके परिवार वाले उसे स्वीकार करेंगे।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 3 नवंबर को जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी, तब महाराणा प्रताप गेट के पास अशरफ जब्बीर मिला। आरोपी उसे अपने साथ ले गया और कथित तौर पर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। अशरफ ने पीड़िता से कहा कि अब वह मुस्लिम बन गई है और उसका नाम रीना (काल्पनिक नाम) नहीं, बल्कि शबनम हो गया है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
