“मुरादाबाद: दलित युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, अगवा करने की धमकी, पीड़िता का भाई जेल में बंद.. उलझा है मामला”, अमर उजाला, दिसंबर 24, 2025
“मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दलित युवती के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की। आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे अपहृत करने की धमकी दे रहे हैं।
इस मामले में युवती ने वीडियो वायरल कर जिला पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को मामूली धारा में चालान कर छोड़ दिया था। मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपने गांव के दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।
इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों का धारा 126, 135 में चालान कर दिया था। शुक्रवार को युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल किया। युवती ने आरोप लगाया कि आए दिन रास्ते में रोककर उसके ऊपर मनचले अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
