“टूंडला स्टेशन पर लव जिहाद का मामला:बीए की छात्रा को प्रयागराज ले जा रहा था 5वीं पास युवक, टिकट चेकिंग में पकड़ा गया”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 23, 2025
“फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर सोमवार को पूर्वा एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती पकड़े गए। युवक की पहचान रामपुर निवासी अरमान के रूप में हुई। वह दिल्ली के प्रहलादपुर में नाई की दुकान पर काम करता है।
युवती बीए फाइनल ईयर की छात्रा है। अरमान की पहचान उससे पड़ोस में रहने के दौरान हुई थी। टीटी ने जांच में पाया कि अरमान बिना टिकट यात्रा कर रहा था। जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
जांच में सामने आया कि अरमान केवल 5वीं तक पढ़ा है। युवती की मां ने आरोप लगाया कि अरमान ने उनकी बेटी को झूठे वादे करके बहकाया। वह उसे प्रयागराज ले जा रहा था…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें