“बागपत में धर्म परिवर्तन मामले में तीन गिरफ्तार:पैसे का लालच देकर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, दो महिलाएं भी शामिल”,दैनिक भास्कर, नवंबर 17, 2025
“बागपत के खिड़ौदा गांव में धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर लोगों को पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। वे उन पर मानसिक रूप से धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहे थे। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड निवासी रोहित पुत्र राकेश और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह गिरफ्तारी की है। फिलहाल, पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
