“Mau Crime: मऊ में धर्म परिवर्तन और अपहरण कांड का पर्दाफाश, पुलिस ने पिता–पुत्री सहित दो वांछित आरोपी पकड़ा”, पत्रिका, नवंबर 17, 2025
“मऊ जिले में धर्म परिवर्तन और अपहरण से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अंबेडकरनगर में छापेमारी कर मुख्य आरोपी फिरोज अहमद और उसकी बेटी सुनेना परवीन को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार 15 नवंबर, 2025 की शाम लगभग 6:40 बजे की गई।
जानिए पूरा मामला
मामला रिकी सिंह नामक महिला की कोर्ट में की गई शिकायत पर आधारित है। उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटे विशाल सिंह को सुनेना परवीन ने प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ ले गई। आरोप है कि इसके बाद सुनेना और उसके परिजन फिरोज अहमद, राजू शेख, समीर शेख, ताहिर, मौलाना सलमान और नेहा शेख ने विशाल का जबरन खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराया और उससे शादी भी कर ली।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि 5 अगस्त, 2025 को सभी आरोपी उनके घर में घुसे, तोड़फोड़ की, चाकू लहराकर धमकाया और उसी दौरान राजू शेख ने उनकी सोने की चेन छीन ली। इस गंभीर मामले पर न्यायालय के आदेश के बाद 12 नवंबर, 2025 को थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 395/25 दर्ज किया गया……”
पूरा लेख पत्रिका पर पढ़ें
