“Rajasthan: ‘मालपुरा में आजादी के 75 वर्षों में 800 हिंदू परिवारों का पलायन’, 22 दिसंबर को जन आंदोलन का आह्वान”, अमर उजाला, दिसंबर 19, 2025
“टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में हिंदू समाज के पलायन का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। हिंदू समरसता मंच की ओर से दावा किया गया है कि आजादी के बाद से बीते 75 वर्षों में करीब 800 हिंदू परिवार मालपुरा से पलायन कर चुके हैं। इस विषय को लेकर 22 दिसंबर को जन आंदोलन आयोजित करने का आह्वान किया गया है।
सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी
हिंदू समरसता मंच के पदाधिकारी कृष्णकांत जैन ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया कि मालपुरा में लंबे समय से हिंदू समाज पलायन की पीड़ा झेल रहा है। उनके अनुसार ब्राह्मण, जैन सहित विभिन्न समाजों के परिवार या तो पुराने शहर को छोड़कर नए मालपुरा में बस गए हैं या फिर पूरे परिवार के साथ शहर ही छोड़ चुके हैं।
22 दिसंबर को एकत्र होने की अपील
कृष्णकांत जैन ने बताया कि अब तक पलायन करने वाले परिवारों ने इस विषय को व्यक्तिगत समस्या मानकर सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त नहीं की, लेकिन अब इस मुद्दे को सामूहिक रूप से उठाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में 22 दिसंबर को संपूर्ण हिंदू समाज से मालपुरा में एकत्रित होकर विशाल जन प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया गया है……”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
