“पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे ‘हिंदू एकता पदयात्रा’, 300 मुस्लिम घर वापसी के लिए होना चाहते हैं शामिल, 500 महिला वॉलंटियर्स को जिम्मेदारी”, लल्लूराम, नवंबर 02, 2025
“बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक “हिंदू एकता पदयात्रा” निकाली जाएगी। जो दिल्ली से वृंदावन तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा 10 दिनों तक चलेगी और तीन राज्यों से होकर गुज़रेगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना बताया गया है।
300 मुस्लिम ‘घर वापसी’ के उद्देश्य से होना चाहते हैं शामिल
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि अब तक 30 से 40 हजार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं करीब 300 मुस्लिम धर्मावलंबी भी ‘घर वापसी’ के उद्देश्य से इसमें शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “हमें जातिवाद और समाज में फैलाए जा रहे विभाजन के खिलाफ एकजुट होना है, यही इस पदयात्रा का मकसद है।”
फूल-माला या पालिका पर नहीं चलेंगे
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यात्रा के दौरान अखंड कीर्तन, विधान, गौ पूजन, राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा का आयोजन होगा। इस बार वह फूल-माला या पालिका पर नहीं चलेंगे, बल्कि केवल सॉक्स पहनकर पूर्ण संकल्प के साथ यात्रा करेंगे……”
पूरा लेख लल्लूराम पर पढ़ें
