“Pakistan: सरफराज ने 11 वर्षीयहिन्दू लड़की झांसा देकर किया निकाह, इस्लामिक कन्वर्जन भी, 3 पर केस दर्ज”, पाञ्चजन्य, अप्रैल 11, 2024
“आरोपी पीड़िता को वाटर पार्क घुमाने के बहाने ले गया और बरगलाकर उससे निकाह के पेपर पर साइन करवा लिया।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वहां आए दिन इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दू लड़कियों के साथ, रेप, हत्या, और उनका इस्लामिक कन्वर्जन करवाते रहते हैं। इसी क्रम में अब धूर्ततापूर्ण तरीके से एक 11 वर्षीय हिन्दू लड़की को झांसा देकर जबरन इस्लामिक कन्वर्जन करवाने का मामला प्रकाश में आया है। ये घटना पाकिस्तान के शेखपुरा जिले की है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के फिरोवाला के रहने वाले हिन्दू व्यक्ति सलीम मसीह की 11 वर्षीय बेटी का जबरन इस्लामिक कन्वर्जन उनके ही मुस्लिम पड़ोसी ने करवा दिया। आरोप है कि आरोपी पीड़िता को वाटर पार्क घुमाने के बहाने ले गया और बरगलाकर उससे निकाह के पेपर पर साइन करवा लिया…….”
पूरा लेख पाञ्चजन्य पर पढ़ें