“दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, नई दिल्ली से पकड़ा गया नौवां आरोपी यासिर अहमद डार”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 19, 2025
“राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल कोट (किले) के पास 10 नवंबर को हुए भीषण कार बम विस्फोट मामले में एक और अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ ही मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नौ हो गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के निवासी यासिर अहमद डार के रूप में हुई है, जिसे एनआईए ने नई दिल्ली से हिरासत में लिया।
जांच एजेंसी के अनुसार, यासिर अहमद डार इस आतंकी षड्यंत्र का सक्रिय हिस्सा था। जांच में सामने आया है कि उसने आतंकी संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और आत्मघाती हमले को अंजाम देने का संकल्प लिया था। एनआईए का कहना है कि यासिर लगातार अन्य सह-आरोपियों के संपर्क में था, जिनमें विस्फोट को अंजाम देने वाला मृत आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी और मुफ्ती इरफान शामिल हैं।
एनआईए ने यासिर अहमद डार को यूए(पी)ए अधिनियम 1967 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला संख्या आरसी-21/2025/एनआईए/डीएलआई में गिरफ्तार किया है…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
