“जिस देश में कुरान जलाए जाएँगे, उन पर हमला कर मुस्लिम खुद दें सजा: मुहर्रम के मातम पर हिजबुल्ला सरगना नसरल्लाह का आतंकी पैगाम”, ऑपइंडिया, जुलाई 30, 2023:
“स्वीडन और डेनमार्क में कुरान जलाए जाने की घटना की कई इस्लामिक देशों ने निंदा की थी। शायद वो कम था लेकिन। अब लेबनान के इस्लामी आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के सरगना हसन नसरल्लाह ने मुस्लिमों को हिंसा के लिए उकसाने वाला बयान दिया है। नसरल्लाह ने कहा है कि यदि इस्लामी देशों की सरकारें कुरान का अपमान करने की अनुमति देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हैं, तो मुस्लिमों को उन पर हमला कर उन्हें सजा देनी चाहिए।
दरअसल, लेबनान की राजधानी बेरूत में हजारों की तादात में मुस्लिम इकट्ठा होकर मुहर्रम का मातम मना रहे थे। इसी दौरान एक टीवी कार्यक्रम में हसन नसरल्लाह ने कहा, “स्वीडन और डेनमार्क को यह जानना होगा कि हमारा देश कुरान और पवित्र चीजों का अपमान बर्दाश्त नहीं करता है। कुरान के अपमान को लेकर हम इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सख्त रुख का इंतजार कर रहे हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो यह संगठन हमारे मजहब की रक्षा करने के लायक नहीं रहेगा।”
नसरल्लाह ने आगे कहा है कि इस्लामिक देशों और उनके विदेश मंत्रियों को स्वीडन और डेनमार्क में इस्लाम पर बार-बार होने वाले हमलों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। साथ ही निर्णायक और स्पष्ट संदेश भेजना चाहिए कि यदि इस्लाम पर एक और बार हमला होगा तो उसका जवाब कूटनीतिक तरीके से आर्थिक बहिष्कार कर दिया जाएगा…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें