“Meerut: साध्वी प्राची बोलीं- लव होना अच्छा, मगर जिहाद गंभीर चिंता का विषय, भगवान राम को लेकर कही ये बात”, अमर उजाला, दिसंबर 18, 2025
“साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनना जरूरी है। इसके लिए सभी सनातनियों को आगे आना चाहिए। लव होना अच्छा है, मगर जिहाद होना बहुत गंभीर चिंता का विषय है।
बृहस्पतिवार को साध्वी प्राची हरिद्वार से कन्नौज के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कुछ देर के लिए वह मेरठ के रोहटा रोड स्थित गोकुल विहार पहुंचीं। साध्वी ने कहा कि वह कन्नौज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं।
बातचीत में साध्वी प्राची ने कहा कि देश में लव जिहाद चरम सीमा पर है। लव जिहाद करने वाले के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र होना जरूरी है। देश जब अखंड भारत था, तब भी हिंदू राष्ट्र था। जिस तरह से दूसरे समुदाय की जनसंख्या बढ़ रही है वह उचित नहीं है…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें
