“देश की सुरक्षा पर बड़ा निवेश… रक्षा मंत्रालय ने सितंबर तक पूंजीगत बजट का 50% खर्च कर दिखाया तेज़ी से आधुनिकीकरण का दम”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 13, 2025
“वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों में ही रक्षा मंत्रालय (MoD) ने अपने पूंजीगत बजट का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा उपयोग कर लिया है। सितंबर 2025 के अंत तक मंत्रालय का कुल पूंजीगत व्यय ₹92,211.44 करोड़ (51.23%) रहा है, जो कुल आवंटन ₹1,80,000 करोड़ में से है। यह खर्च रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और नए हथियारों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा मंत्रालय ने 100 प्रतिशत पूंजीगत बजट यानी ₹1,59,768.40 करोड़ का पूरा उपयोग किया था। मौजूदा वर्ष में तेज गति से हो रहा यह व्यय दिखाता है कि सरकार रक्षा अधोसंरचना, हथियारों और आधुनिक सैन्य प्लेटफॉर्मों को लेकर बेहद गंभीर है।
एयरक्राफ्ट, हथियार प्रणालियों और सीमा ढांचे पर सबसे अधिक खर्च
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा खर्च का बड़ा हिस्सा विमानों और एयरो इंजनों, उसके बाद स्थल प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, आयुध और प्रोजेक्टाइल्स पर किया गया है। पूंजीगत व्यय रक्षा क्षेत्र की रीढ़ माना जाता है, क्योंकि यही वह हिस्सा है जिससे नए हथियारों की खरीद, अनुसंधान एवं विकास (R&D) और सीमावर्ती क्षेत्रों में ढांचा निर्माण जैसे कार्य होते हैं……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें