“दिल्ली ब्लास्ट में मदरसा कनेक्शन? सीलमपुर से फर्जी दस्तावेज़ों पर खरीदी गई लाल ईको स्पोर्ट कार, पुलिस ने दबोचा बड़ा सुराग”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 12, 2025
“लाल कोट धमाके की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नई सीलमपुर इलाके में छापा मारकर कई अहम सबूत अपने कब्जे में लिए हैं। ये छापेमारी उस लाल रंग की फोर्ड ईको स्पोर्ट कार के सुराग मिलने के बाद की गई, जिसे धमाके की साजिश से जुड़ा माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस कार को फर्जी दस्तावेजों के जरिए खरीदा गया था, जिससे शक और गहराता जा रहा है। अब जांच एजेंसियों को संदेह है कि धमाके की साजिश में एक नहीं, बल्कि दो गाड़ियां इस्तेमाल की गई थीं- एक हुंडई i20 और दूसरी लाल ईको स्पोर्ट।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों में सीलमपुर का पता दर्ज था। गाड़ी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर दर्ज पाई गई, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया कि खरीद के समय जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के स्वामित्व और खरीद के दस्तावेज़ खंगाले। जांच के दौरान वहां मौजूद इमाम मोहम्मद तसव्वुर, जो उसी पते पर एक मदरसा चलाते हैं, से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किया है और वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
घटना पर स्थानीय लोगों ने भी चिंता जाहिर की। दिलशाद सैफी, जो मोहल्ले में रहते हैं, ने कहा- “ये बहुत दर्दनाक है। हमारे इलाके का नाम इस तरह किसी आतंकी साजिश में जुड़ना शर्मनाक है। जो लोग इस वारदात में शामिल हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।” पुलिस ने सभी सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है ताकि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति को पकड़ा जा सके…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
