“जबलपुर में लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद:बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी में समुदाय विशेष द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप”, दैनिक भास्कर, नवम्बर 09, 2024
“जबलपुर में लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद का मामला सामने आया है। ग्वारीघाट रोड स्थित प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी को एक समुदाय विशेष द्वारा अतिक्रमण करते हुए वहां मजार बाजार बनाए जाने के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप हिंदू सेवा परिषद ने लगाए हैं।
हिंदू सेवा परिषद ने पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बादशाह हलवाई मंदिर की जो बावड़ी है, वह पुरातत्व विभाग के अधीन है और वह कई सालों से सनातनियों का स्थान है। आज भी वहां हिंदू देवी देवताओं के अवशेष मौजूद हैं।
हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी ने बताया कि वहां पर शिवलिंग, नंदी, श्री यंत्र, त्रिशूल और गणेश जी की प्रतिमाएं विराजमान है, लेकिन एक समुदाय विशेष के लोगों ने लैंड जिहाद के तहत उन प्रतिमाओं को छिन्न-भिन्न करते हुए वहां हरा रंग पोत कर कब्जा कर लिया है। जहां पिछले 8-10 सालों से उर्स का आयोजन किया जा रहा है, जबकि वहां पर प्राचीन मंदिर है जिस पर सनातनियों का हक है……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें