लव जिहाद हमारे समाज का एक बहुत बड़ा कोढ़ बन गया है। पिछले कुछ समय से इस विषय पर थोड़ी जागरूकता आयी है, लेकिन अभी भी लोग इस मजहबी चाल से अनभिज्ञ हैं। हालांकि कुछ राज्यों में इस विषय पर कानून बनने के बाद से ही लगातार धर्म छुपाकर शादी करने के मामले में पीड़िताओं द्वारा सामने आकर शिकायते दर्ज कराई जा रही हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे तीन ताजा मामलों की जानकारी देंगे।
पहला मामला है खुल्दाबाद का, जहां एक 22 वर्षीय हिन्दू युवती द्वारा उसके पति के विरुद्ध मजहब छिपाकर शादी करने और धर्म न बदलने पर मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत दर्ज की गयी है। यह भी आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुल्दाबाद थाने में तीन घंटे तक हंगामा किया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई, और अंततः उसे हिरासत में भी ले लिया गया।
नैनी की रहने वाली 22 वर्षीय हिन्दू युवती एक प्राइवेट नौकरी करती है। युवती के अनुसार उसकी मित्रता ६ वर्ष पहले फेसबुक पर सुरेश पाल से हुई। सुरेश फाइनेंस का काम करता था और उसने अपने आप को करेली का रहने वाला बताया। दोनों के बीच प्रेम हुआ और फिर एक दिन दिन मनकामेश्वर मंदिर में जाकर दोनों ने विवाह कर लिया।
विवाह के पश्चात दोनों करेली में रहने लगे, बाद में खुल्दाबाद में किराये का घर ले कर रहने लगे। युवती का आरोप है कि 20 दिन पहले उसके पति ने बताया कि उसका असली नाम मो. समी उर्फ मो. जुबेर है, उसने अपने मजहब की युवती से निकाह कर लिया है। अगर युवती उसके साथ रहना चाहती है तो उसे भी धर्मांतरण करना पड़ेगा। युवती ने ऐसा करने से मना किया तो समी ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
वहीं उज्जैन शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया है, वहाँ रहने वाली एक हिंदू युवती को मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की घटना घटी है। मुस्लिम समुदाय के शाहिल नामक युवक ने लड़की के नाम से सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर एक 19 वर्षीय लड़की से मित्रता की, जब दोनों के बीच बातें होने लगी, तब उसने बताया कि वह एक युवक है, और उसका नाम मोहित है।
आरोपी शाकिब ने युवती को मिलने के लिए बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कहकर शाकिब ने युवती का 6 महीने तक यौन शोषण भी किया। स्थिति हाथ से बाहर जाती देख युवती ने अपने परिजनों को इस घटना से अवगत कराया। उसके पश्चात कुछ हिंदू संगठनों ने परिवार की सहायता की और युवती के साथ थाने पहुंच विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाकर कार्रवाई हेतु निवेदन किया। इस विषय पर पुलिस शाकिब के विरुद्ध उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है।
ऐसा ही एक मामला मथुरा के जमुनापार से सामने आया है, जहां मोहम्मद कुरैशी नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय हिन्दू किशोरी को बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने एक तरह से युवती का अपहरण ही कर लिया और उसे अपने घर लगभग तीन महीने तक रखा और उसका शोषण किया। युवती की विधवा माँ जब भी अपनी बेटी को लेने जाती तो उसे धमकियां दी जाती। यह भी बताया गया कि मोहम्मद ने युवती से अवैध निकाह भी कर लिया था।
बाद में जब विवाद बढ़ा तो मोहम्मद के परिवार ने पुलिस से मिलीभगत कर युवती को कानपुर के एक नारी निकेतन में भेज दिया। स्थानीय लोगों के दबाव बनाने के बाद, इस घटना के चार महीने बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की है, आरोपी कुरैशी और उसके परिवार के विरुद्ध उचित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इस मामले में पुलिस की भूमिका बड़ी ही संदिग्ध है।