“बांग्लादेश के लालमोनिरहाट एयरबेस में बना विशाल हैंगर, भारत की चिकन नेक के पास चीन के लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी!”, नवभारत टाइम्स, अक्टूबर 19, 2025
“बांग्लादेश से भारत के लिए एक ऐसी खबर आई है, जो नई दिल्ली की चिंता बढ़ा सकती है। बांग्लादेश लालमोनिरहाट एयरबेस के भीतर एक विशाल हैंगर बना रहा है। इस हैंगर का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों को पार्क करने के लिए किया जा सकता है। बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने इस हफ्ते (16 अक्टूबर) लालमोनिरहाट एयरबेस पहुंचकर हैंगर निर्माण की प्रगति देखी है। यह बेस भारत की चिकन नेक कहे जाने वाले सिलीगुडी कॉरिडोर के पास है। सीमा से नजदीकी के साथ-साथ इस बेस के पुनर्निर्माण में पाकिस्तान और चीन की कथित भागीदारी भी भारत की चिंता का सबब है।
नॉर्थईस्ट न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लालमोनिरहाट एयरबेस के निर्माणाधीन हैंगर के आसपास के इलाके को बांग्लादेशी वायु सेना नियंत्रित कर रही है। यहां बन रहा हैंगर नए लड़ाकू विमानों की पार्किंग के लिए एक सुविधा स्थल हो सकता है, जिन्हें बांग्लादेशी एयरफोर्स अपने पुराने J-7 विमानों के बेड़े को बदलने के उद्देश्य से हासिल करना चाहती है।
यूनुस सरकार में लालमोनिरहाट पर नजर
बांग्लादेश में बीते साल मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद इस एयरबेस पर ना सिर्फ ढाका बल्कि चीन और पाकिस्तान की भी नजर गई। बांग्लादेश सेना लालमोनिरहाट एयरबेस को राष्ट्रीय आवश्यकताओं के हिसाब से तैयार करने की बात कही है। इसमें विमानन और एयरोस्पेस विश्वविद्यालय भी शामिल है। माना जा रहा है कि बेस को बनाने में चीन शामिल है……”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें