“गाय काटने से इनकार किया तो मुस्लिमों ने जनजातीय युवक की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, पुलिस ने हसन-हुसैन को किया गिरफ्तार: गुजरात के नवसारी का मामला”, ऑपइंडिया, दिसंबर 21, 2025
“गुजरात के नवसारी जिले के डाभेल गाँव में एक हिंदू जनजातीय युवक दीपक कालिदास राठौड़ की सरेआम पिटाई कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हमला गाँव के कुछ मुस्लिम दबंगों ने किया जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। दावा किया गया है कि सभी आरोपित कसाईयों के परिवार से जुड़े हैं।
युवक ने एक वीडियो में बताया था कि वह कसाईयों के यहाँ काम करता था लेकिन जब उसे गाय काटने के लिए कहा गया तो उसने इनकार कर दिया। इसी वजह से उससे दुश्मनी के चलते हमला किया गया। 15 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे, घर लौटते समय आरोपितों ने उसे कब्रिस्तान के पास रोककर गालियाँ दीं और कुल्हाड़ी से हमला किया।
गंभीर चोटें लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नवसारी पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
