“अहमदाबाद की दो सगी बहनें लव-जेहाद का शिकार:लव-जेहाद: बड़ी को 7 साल यूपी में बंधक बनाया और छोटी का 5 बार गर्भपात कराया” दैनिक भास्कर, 29 जून 2023
‘मैं उस विधर्मी के प्रेमजाल में ऐसी फंस गई कि आज मेरा जीवन बर्बाद हो गया है। मेरी छोटी बहन भी एक विधर्मी के चंगुल में ऐसी फंसी कि उसका एक, दो या तीन बार नहीं, बल्कि पांच बार गर्भपात कराया गया। विधर्मी दरिंदा मुझे शादी के लिए उत्तर प्रदेश ले गया और वहां 7 साल तक बंधक बनाकर रखा। उसने मुझ पर इतना अत्याचार किया कि आज भी मैं उन दिनों को याद करके कांप उठती हूं…।’
ये शब्द हैं लव जिहाद का शिकार बनी अहमदाबाद की एक पीड़िता के। अहमदाबाद की दो चचेरी बहनें लव जिहाद का शिकार हुईं, जिनमें से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
दोनों बहनें मुस्लिम युवकों के संपर्क में आईं और उन्हें रोजाना यातनाएं सहने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसे लेकर अहमदाबाद के गोमतीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। जबकि एक और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है…”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें