“ ‘लव-जिहादी राक्षस, इन्हें ऐसा दंड मिले कि रूह कांप जाए’:दमोह में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथावाचक विपिन बिहारी महाराज का बयान”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 03, 2025
“बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथावाचक विपिन बिहारी महाराज ने लव जिहाद की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है। दमोह के धगट चौराहा क्षेत्र में चल रहे श्री गणेश महायज्ञ में मंगलवार को उन्होंने लव जिहाद में शामिल लोगों को ‘राक्षस’ बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से तो ऐसे राक्षसों को वो दंड देना चाहिए कि दूसरे राक्षसों की रूह कांप जाए।”
बच्चे दो-दो, चार-चार घंटे फोन पर बात कर रहे होते हैं
विपिन बिहारी महाराज ने लव जिहाद के लिए माता-पिता को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “यह माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। जब हमारे बच्चे दो-दो, चार-चार घंटे फोन पर बात कर रहे होते हैं, तो क्या उस वक्त माता-पिता ने अफीम खा रखी होती है?” उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों पर अंकुश लगाने और उन पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें