“संभल में फिर गरजा CM योगी का बुलडोजर; तालाब की जमीन पर बनी अवैध मस्जिद किया गया ध्वस्त… तीन मकानों को भी तोड़ा गया”, सुदर्शन न्यूज़, जनवरी 06, 2026
“उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तालाब की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी मस्जिद और तीन मकानों को हटाने के लिए मंगलवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई की गई। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा रही है। ये मामला संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव का है।
तालाब की जमीन पर हुआ था अतिक्रमण
प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार, राय बुजुर्ग गांव में स्थित तालाब की लगभग 880 वर्ग मीटर भूमि पर तीन भाइयों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराया गया था। इसी भूमि पर मस्जिद का निर्माण भी किया गया था। इसके अलावा तालाब से करीब 100 मीटर दूरी पर नवीन पर्ती की 552 वर्ग मीटर भूमि पर भी मस्जिद का एक हिस्सा बनाया गया था, जिसे अवैध माना गया।
पहले ही तोड़ा जा चुका है मस्जिद का मुख्य द्वार
प्रशासन ने 4 जनवरी को ही भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच मस्जिद के मुख्य द्वार को तोड़ दिया था। इसके बाद मंगलवार को तालाब की जमीन पर बने तीन मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। बुलडोजर की मदद से अवैध ढांचों को हटाकर जमीन को समतल किया जा रहा है…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
