“फर्जी जज बन कर बुर्के वाली खातून पहुँच गई HDFC बैंक, अनस मियाँ के साथ 35 लाख रुपए हड़पने की थी पूरी तैयारी”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 19, 2025
“उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एचडीएफसी बैंक में उस समय हड़कंप मच गया जब खुद को महिला न्यायाधीश (जज) बताने वाली एक महिला बैंक में भारी भरकम लोन लेने पहुंची। बैंक अधिकारियों को जब उसके दस्तावेज संदिग्ध लगे और उन्होंने जांच शुरू की, तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला।
फर्जी पहचान से बैंक में लोन लेने पहुंची महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम आयशा परवीन है, जो मुजफ्फरनगर की निवासी बताई जा रही है। आयशा अपने साथी अनश, जो खुद को वकील बताता है, के साथ बिजनौर के एचडीएफसी बैंक शाखा में पहुंची थी। दोनों ने बैंक अधिकारियों से मुलाकात कर 30 से 35 लाख रुपये का लोन मंजूर कराने की कोशिश की। महिला ने अपनी पहचान के लिए जो दस्तावेज जमा किए, उनमें उसने न्यायाधीश पद का फर्जी आईडी कार्ड भी लगाया हुआ था, ताकि खुद को हाई-प्रोफाइल और विश्वसनीय दिखा सके।
बैंक अधिकारियों की सतर्कता से खुली पोल
बैंक कर्मचारियों को कुछ दस्तावेज संदिग्ध लगे, जिसके बाद उन्होंने वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि महिला द्वारा प्रस्तुत पहचान पत्र पूरी तरह फर्जी हैं और वह न्यायाधीश नहीं है। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें